तबाही फीचर्स के साथ आने वाली Nissan X-Trail खरीदने पर फ्री मिलेगा 479 लीटर का…

nissan-x-trail

पिछले कुछ सालों में महंगी और एडवांस फीचर्स वाली गाड़ियों की मांग में तेजी देखने को मिली है। इसी को ध्यान में रखते हुए Nissan मोटर अपनी Nissan X-Trail 2023 को लॉन्च करने जा रही है। इस कार में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खूबियां दी जाने वाली हैं, जिसमें से कुछ पहले ही लीक हो चुके हैं, अभी हम इनके बारे में ही आपको बताने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले आपको ये बता दें की इन फीचर्स को आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है और ऑटोखबरी भी इसकी पुष्टि नहीं करता है। चलिए जानते हैं Nissan X-Trail में मिलने वाले उन फीचर्स को, जो इस समय मीडिया रिपोर्ट्स की सुर्खियां बने हुए हैं।

Nissan X-Trail स्पेसिफिकेशन

लग्जरी फीचर्स वाली गाड़ियों के सेगमेंट में आने वाले समय का सबसे बड़ा खिलाड़ी मानी जा रही Nissan X-Trail में 1995cc का इंजन दिया जा रहा है। इसे MR20DD Engine पर डिज़ाइन किया गया है, ये 4000rpm पर 142bhp की पावर और 2000rpm पर 200Nm का टॉर्क देने की क्षमता लेकर आ रहा है। इसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाने की बात कही जा रही है। डीजल फ्यूल टाइप के साथ कार में 65 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा सकता है। इसमें 479 लीटर का बूटस्पेस भी दिया जा सकता है, इसकी मदद से लंबे सफर को आसानी से पूरा किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Hf Delux Black Edition हुई लॉन्च, 660km फुल टैंक माइलेज देख Platina ABS हुई…

Nissan X-Trail फीचर्स

Nissan X-Trail में एलाय व्हील्स (Alloy Wheels), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System), पावर स्टीयरिंग (Power Steering), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows Front), हीटर (Heater), एक्सेसरी आउटलेट (Accessory Power Outlet), लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), ट्रंक लाइट (Trunk Light), रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), Rear AC Vents और कीलेस एंट्री (KeyLess Entry) जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है।

Nissan X-Trail में मिलने वाली बाकी की खूबियां काफी एडवांस होने वाली हैं, इनके बारे में भी जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी। कीमत के बारे में अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक कार को 40 लाख रुपये में लॉन्च किया जाएगा, इसकी सही कीमत कार लॉन्च के वक़्त सामने आएगी।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।