मात्र 30 हजार में Harrier Dark Edition की बुकिंग हुई शुरू! लीक हुए सभी फीचर्स…

Harrier Dark Edition

Harrier Dark Edition: गाड़ियों को बेचने का अलग-अलग तरीका लेकर आने वाली कंपनियों में Tata motors का नाम भी जुड़ चूका है, आने वाले कुछ महीनों में सड़कों पर सिर्फ डार्क कलर की कारें देखने को मिलेंगी। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं ये आपको आगे पढ़ने को मिलेगा, हाल के दिनों में आपने भी Tata Dark edition के बारे में जरूर सुना होगा। ये एक खास एडिशन है, जिसमें टाटा की लगभग सभी बड़ी गाड़ियां शामिल हैं। इनके फीचर्स के साथ लुक में भी काफी कुछ नया देखने को मिलेगा, अभी हम आपको Tata Harrier XT Plus Dark Edition के फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं। चलिए शुरू करते हैं,

इंजन

टाटा मोटर्स ने अपनी इस नई कार (Tata Harrier XT Plus Dark Edition) में 1956 सीसी का इंजन दिया है। इस इंजन में 350Nm का टॉर्क और 167.67bhp की पावर जेनेरेट करने की ताकत है, कार के इसी दमदार इंजन ने कंपनी को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है

फीचर्स

फीचर्स के हिसाब से टाटा हरियर के सभी मॉडल काफी शानदार रहे हैं और ऐसा ही कुछ इस नए मॉडल में भी होने वाला है। कार में मल्टी फंक्शनिंग स्टीयरिंग व्हील(Multi-function Steering Wheel), पावर अडजस्टेबल एक्सटेरियर (Power Adjustable Exterior), रियर व्यू मिरर (Rear View Mirror), टच स्क्रीन (Touch Screen), आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन (Engine Start Stop Button), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम(Anti Lock Braking System) और एलाय व्हील्स (Alloy Wheels) जैसी खूबियां भी अपने सर्वश्रेष्ठ अंदाज में नजर आने वाली हैं। दावे के मुताबिक एक लीटर फ्यूल में 16 से 18 किलोमीटर तक जा सकती है

ये भी पढ़ें:Hyundai Creta vs Kia Seltos: अभी देखें सभी बेसिक फीचर्स और कीमत, 18kmpl…

कीमत

अगर आप भी लुक पर फ़िदा हो गए हैं और खरीदने का विचार कर रहे हैं, फिर बता दें की टाटा ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (https://cars.tatamotors.com/suv/harrier/dark) पर जाकर बुक कर सकते हैं, अगर इसकी बेसिक कीमत देखें तो ये 19 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है। बुकिंग के लिए कंपनी ने सभी मॉडल्स को उपलब्ध करा दिया है, जानकारी के मुताबिक बेस मॉडल को महज 30 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। बाकी की जानकारी कंपनी के शोरूम से मिल जाएगी

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।