पिछले तीन सालों से बजाज ऑटो अपनी एवेंजर सीरीज के तहत दो क्रूजर मोटरसाइकिलें- Bajaj एवेंजर 220 क्रूजर और एवेंजर 160 स्ट्रीट बेच रही है। इस बार संख्या बढ़कर तीन होने वाली है। बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट लगभग तीन साल बाद एक नए अवतार में वापसी करने वाली है। बजाज ने भरोसा दिया है कि इस नए वेरिएंट के अलावा बाकी दो मॉडल्स की बिक्री भी जारी रहेगी। बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220 (Bajaj Avenger Street 220) को भारत में 1.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220: Engine
साल 2020 में बजाज ऑटो ने एवेंजर 220 स्ट्रीट के खराब बिक्री के कारण बंद कर दिया था। लगभग 3 साल बाद कंपनी ने फिर से इस क्रूजर बाइक को नए अवतार में एडवांस फीचर के साथ लॉन्च की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें नए BS6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप 220 सीसी का सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड इंजन देगी जो 19 bhp का पावर और 17.55 Nm का टार्क जनरेट करता है। साथ ही इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।
ये भी पढ़े: लॉन्च से पहले ही Yamaha RX100 की बैंड बजाने आ गई Bajaj Discover 150
बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट: Feature
बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट (Bajaj Avenger 220 Street) का इंजन E20 फ्यूल से चलने में सक्षम होगा। यानी बाइक 80 फीसदी पेट्रोल और 20 फीसदी एथनॉल के मिश्रण से चल सकेगी। बात करे अन्य फीचर की तो इस बाइक में अलग डिजाइन की हेडलाइट काउल, अलॉय व्हील, हैंडलबार, ग्रैब रेल और एम्बर बैकलिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।
Bajaj Avenger 220 Street: Specifications
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजाज ऑटो सस्पेंशन का ख्याल रखते हुए Avenger 220 Street (एवेंजर 220 स्ट्रीट) में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ डबल एंटी-फ्रिक्शन बुशिंग और 5 स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक रियर एब्जॉर्बर दे सकती हैं। बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक की अन्य विशेषताओं की बात करें तो इसमें सिंगल चैनल एबीएस, 280 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, 3.8 लीटर रिजर्व फ्यूल टैंक और 169 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल सकता हैं।
LATEST POSTS:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी