लॉन्च से पहले ही Bajaj Boxer 125X के इंजन ने बनाया उल्लू? ABS के साथ Platina…

boxer-125-x

Bajaj Boxer 125X: 125 सीसी इंजन डिस्प्लेस्मेंट सेगमेंट में अपनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए Bajaj motors ने कुछ पुराने खिलाड़ियों को दोबारा मार्केट में लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इसी में से एक Bajaj Boxer 125X को कंपनी ने नए डिज़ाइन के साथ शोरूम में खड़ा किया है। वहीं, खबरों की मानें तो इसका दुसरा वरिएंट भी जल्द आने वाला है। बता दें, इसके फीचर्स को भी काफी अपडेट किया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको इसके अगले वेरिएंट में मिलने वाली खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Bajaj Boxer 125X के नए वेरिएंट के इंजन में बदलाव किया जा सकता है, जो काफी हदतक Discover 125 के इंजन जैसी हो सकती है। वहीं, जानकारों की मानें तो 2023 के अंत तक इस बाइक को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिका घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि बाजाज अपनी बाइकों की सेल्स बढ़ाने के लिए Boxer 125X को मार्केट में उतारने वाली है।

Bajaj Boxer 125X में एडवांस फीचर के तौर पर एबीएस का सुपोर्ट दिया जा सकता है, जो कि बाजाज ने अपने platina को भी दे रखा है। इसके अलावा इसमें डिस्क ब्रैक, USB मोबाइल चार्जर, फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर और इंजन ऑफ बटन जैसी तमाम फीचर्स भी दे सकता है। बता दें, यह बाइक अभी 7 कलर ऑप्शन के साथ मौजुद हैं।

ये भी पढ़ें:350km रेंज वाली Alto electirc के फीचर्स देख, Tata Nexon EV को आया चक्कर…!

सूत्रों के मुताबिक, Bajaj Boxer 125X की कीमत को लेकर ये कहा जा रहा है की इसे 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि यह कीमत कम और ज्यादा भी हो सकती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।