Skoda मोटर्स ने भारतीय कस्टमर्स को बड़ा तोहफा देते हुए Kodiaq पर छूट का ऐलान किया है, ये कार प्रीमियम सेगमेंट में आती है और अब कीमत कम होने से बड़ी संख्या में कस्टमर्स कार को खरीदने वाले हैं। तीन वैरिएंट्स में आने वाली इस कार के टॉप मॉडल पर 1.95 लाख रुपये की छूट देने की बात कही जा रही है।
भारतीय मार्केट में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 38.50 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के साथ 41.95 लाख रुपये तक जाती है। छूट के साथ अब इसके टॉप मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 39,9,000 रुपये रहने वाली है। कार की ऑन रोड कीमत शोरूम से जान सकते हैं। बाकी अन्य दो वैरिएंट्स की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
स्पोर्टी लुक और शानदार फीचर्स के साथ आने वाली इस कार की खूबियां शानदार हैं। इसमें 1984 सीसी का 2.0 L Turbocharged Petrol इंजन दिया जाता है, जोकि 187.74bhp की पावर और साथ में 320Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता लेकर आता है। इसे 7-Speed ऑटोमैटिक DSG गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। 4WD के साथ कार में सफर और भी आसान हो जाता है, एक्सपर्ट्स मानते हैं की 4WD के साथ आने वाली गाड़ियां ऑफ रोडिंग के लिए बेहतर होती हैं और Kodiaq भी ऐसी ही है।
ये भी पढ़ें: Ather के फॅमिली स्कूटर ने लॉन्च से पहले ही किया धमाल, जानिए क्या होगा खास?
210kmph की टॉप स्पीड के साथ कार को ड्राइव करने का मजा कई गुना बढ़ जाता है, ARAI से इसे 12.78 kmpl माइलेज का सर्टिफिकेट दिया गया है। कार की माइलेज में सिटी और हाईवे के मुताबिक बदलाव हो सकता है। आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में (McPherson suspension with lower triangular links and torsion stabiliser) और रियर में (Multi-element axle, with longitudinal and transverse links, with torsion stabiliser) सस्पेंशन दिया गया है।
पावर स्टीयरिंग को टिल्ट और टेलीस्कोपिक वे में एडजस्ट किया जा सकता है, वहीं सेफ्टी के लिए Kodiaq के दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बात डायमेंशन की करें तो इसकी लंबाई 4699 मिमी, चौड़ाई 1882 मिमी, उंचाई 1685 मिमी और व्हीलबेस 2791 मिमी लंबा है। ये सभी चीजें Skoda Kodiaq को दमदार बना देती हैं। बाकी अन्य जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जा सकते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी