भारतीय कार बाजार में लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई Alto 800 को लेकर एक बार फिर बातें तेज हो चुकी हैं। इसी साल आधिकारिक तौर पर बंद हो चुकी इस कार को दोबारा लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा हम नहीं बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स में देखने को मिल रहा है, हालांकि कंपनी की ओर से इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है। जानकारों के मुताबिक Alto 800 को अपडेट किया जा सकता है, इसमें फीचर्स से लेकर लुक तक को बदला जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक कार के कुछ फीचर्स को पहले की ही तरह बरकरार रखा जा सकता है। आइए एक नजर मार्केट में मौजूद Alto 800 में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर डालते हैं।
Alto 800 फीचर्स
CNG फ्यूल पर आने वाली Alto 800 में पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिल जाता है। इसमें रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), रिमोट फ्यूल लिड ओपनर (Remote Fuel Lid Opener), रिमोट ट्रंक ओपनर (Remote Trunk Opener), हीटर (Heater), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front) और पावर स्टीयरिंग (Power Steering) मिलता है।
Alto 800 इंटीरियर
Alto 800 के इंटीरियर में ड्यूल टोन इंटीरियर (Dual-Tone interiors), B & C Pillar Upper Trims, C Pillar Lower Trim (Molded), Silver Accent Inside Door Handles, Silver Accent on Steering Wheel, Silver Accent on Louvers और Front & Rear Console Bottle Holder जैसी एडवांस खूबियां मिल जाती हैं। ये फीचर्स अगले मॉडल में भी दिए जा सकते हैं।
Alto 800 एक्सटीरियर
Alto 800 के बाहरी हिस्से में अडजस्टेबल हेडलाइट्स (Adjustable Headlights), मैन्युअली अडजस्टेबल एक्सट रियर व्यू मिरर (Manually Adjustable Ext. Rear View Mirror), व्हील कवर्स (Wheel Covers) और हलोजन हेडलैम्प्स (Halogen Headlamps) मिल जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Activa की पुंगी बजाने आ गई Hero Destini 125 2023, महीने की पॉकेट मनी देकर…
Alto 800 सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए भी आल्टो के 800 मॉडल में काफी कुछ दिया गया है, इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), ड्यूल एयरबैग, पैसंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), क्रैश सेंसर (Crash Sensor), EBD और स्पीड अलर्ट (Speed Alert) जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, ये जाहिर तौर पर सफर को सुरक्षित बनाते हैं।
इन सभी में से कुछ खास फीचर्स को नए मॉडल में भी जारी रखा जा सकता है, जैसे ही कोई आधिकारिक जानकारी सामने आती है साझा की जाएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी