Kia Sonet से पहले फैक्ट्री छोड़ने में कामयाब रहे Kia Sonet facelift के अफ़्रीकी फीचर्स

kia-sonet-2023

भारत में kia motors की सबसे सफल कार कही जाने वाली Kia Sonet जल्द ही एक नए वैरिएंट में लॉन्च होने जा रही है, इसका नाम होगा Kia Sonet facelift. इस कार का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने के अंत तक इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके फीचर्स जारी नहीं किए गए हैं। अगर आप कार के मौजूदा मॉडल को खरीदते हैं तो इसमें भी कुछ बेहतरीन फीचर्स मिल जाएंगे, चलिए आपको बताते हैं Kia Sonet के मौजूदा मॉडल में मिलने वाले फीचर्स को जो फेसलिफ्ट वैरिएंट में भी देखने को मिल सकते हैं।

Kia Sonet स्पेसिफिकेशन

SUV बॉडी पर आने वाली Kia Sonet में 1493cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया जाता है। कार के इंजन को 1.5 L CRDi VGT प्लेटफॉर्म पर डिज़ाइन किया गया है। इसमें 1500-2750 rpm पर 250Nm का पीक टॉर्क और 4000 rpm पर 113.43bhp की पावर जेनेरेट करने की क्षमता मौजूद है। अगर आप ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वैरिएंट को खरीदते हैं तो इसके साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स मिल जाएंगे।

डीजल इंजन पर आने वाली Sonet में 45 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है, वहीं लगेज रखने के लिए 392 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है। इन दोनों खूबियों के होने से लंबे सफर को बड़े ही आराम से पूरा किया जा सकता है। दावे के मुताबिक Sonet पर औसतन 4,010 रुपये (5 year) का सर्विस चार्ज लगता है, जोकि बेहतर माना जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Tata Harrier की कीमत सुन Fortuner को आया बुखार, इतना कम कैसे हो सकता है Bro

सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), ब्रेक असिस्ट (Brake Assist), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), पावर डोर लॉक (Power Door Locks), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), साइड एयरबैग (Side Airbag-Front), पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), रियर सीट बेल्स (Rear Seat Belts), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control), टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor) और Vehicle Stability Control System जैसे दमदार फीचर्स दिए जाते हैं। ऐसे ही कुछ और भी बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स फेसलिफ्ट वैरिएंट में होने की उम्मीद है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।