XUV सीरीज की गाड़ियों को लॉन्च करने में सबसे तेज रही Mahindra ने आगे के लिए भी ऐसा ही एक प्लान तैयार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही Mahindra XUV300 के नए वेरिएंट को पेश किया जा सकता है। XUV300, कंपनी की उन गाड़ियों में से है जिनको आज भी काफी पसंद किया जाता है। मौजुदा XUV300 मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन में आ रही है, इसमें अपने हिसाब से किसी भी एक को चुना जा सकता है। 5 सीटर इस गाड़ी में 7 एयर बैग्स दिए जाते हैं, हाई होल्ड कंट्रोल के साथ आटोमेटिक ड्यूल जोन ac की सुविधा भी दी जा रही है। जैसा कि महिंद्रा की गाड़ियां हमेशा से ही सेफ्टी के मामले में काफी आगे रही हैं, यही वजह है कि इसे NCAP से 4 सेटार की रेटिंग मिली है।
वहीं, इस SUV में Cruise Control, Automatic Head Lamps (Halogen Projector), LED DRLs (Daytime Running Lights), Rain Sensing Wipers, Tyre Pressure Monitoring System (TPMS), रिवर्स कैमरा Reverse Camera, Keyless Entry, Electronic Stability Program (ESP), Engine Start/Stop Button, Leather Wrapped Steering Wheel & Gear Knob के साथ और भी खूबियां मिल रही हैं।
ये भी पढ़े: Maruti Ertiga vs Maruti XL6: आखिर कौन है सबसे बेहतर, इंजन को लेकर अबतक का…!
गाड़ी में मिलने वाले बाकी के फीचर्स भी अच्छे हैं और आप अपने हिसाब से इसमें छोटे बदलाव भी करवा सकते हैं। इसे भारतीय बाजार में 9.76 लाख रुपये के एक्स शोरुम प्राइस पर दिया जा रहा है, जबकि टॉप मॉडल के लिए 17.39 लाख रुपये तक लग सकते हैं। बता दें, अलग-अलग राज्य में टैक्स सिस्टम बदलने की वजह से कीमतों में भी अंतर हो सकता है।
आपको बता दें की महिंद्रा कंपनी ने इस गाड़ी को भी अपडेट करने के लिए नए बेस पर काम शुरू कर दिया है और इसको लेकर जल्द ही कोई न कोई सुचना जारी हो सकती है। जानकारों का मानना है की XUV300 के आने से मारुती और टाटा की गाड़ियों को चुनौती मिलेगी, क्योंकि इनकी कारें भी ऐसे ही फीचर्स और इसी कीमत में आती हैं और जब कस्टमर्स को उसी कीमत में नई कार मिलेगी, फिर वो जाहिर तौर पर इसकी ओर रुख करेगा। अब देखना होगा की किसकी बात कहां तक सही होती है और कैसे ये गाड़ियां बाकियों के लिए चुनौती बनकर आती हैं। बता दें, जल्द ही कंपनी द्वारा Mahindra XUV300 के नए मॉडल की सम्पूर्ण सुचना साझा की जा सकती है।
LATEST POSTS:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी