Toyota Fortuner के 2023 वैरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है, अगर आप भी इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आर्टिकल काफी मदद कर सकता है। इसके माध्यम से Toyota Fortuner के उन सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को जानेंगे, जिनके होने से इस कार की खूबसूरती और ताकत कई गुना बढ़ जाती है। चलिए विस्तार से जानते हैं Toyota Fortuner में मिलने वाली खूबियों को।
Toyota Fortuner फीचर्स
Toyota Fortuner में मिलने वाले फीचर्स वाकई काफी तगड़े और एडवांस हैं, ये आपकी सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। कार में सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट (Central Console Armrest), टेलगेट अजर (Tailgate Ajar), हैंड्सफ्री टेलगेट (Hands-Free Tailgate), लगेज हुक (Luggage Hook), कीलेस एंन्ट्री (key Less Entry), इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Box Cooling), वॉइस कंट्रोल (Voice Control), गियर शिफ्ट पैडल (Gearshift Paddles), नेविगेशन सिस्टम (Navigation System), फाइंड माय कार लोकेशन (Find My Car location), रियल टाइम वकील ट्रैकिंग (Real-Time Vehicle Tracking), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control) साथ ही,
सीट लुम्बर सपोर्ट (Seat Lumbar Support), रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट (Rear Seat Centre Arm Rest), हाइट अडजस्टेबल फ्रंट सीट (Height Adjustable Front Seat), सीट बेल्ट, Rear AC Vents, वैनिटी मिरर (Vanity Mirror), रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), लो फ्यूल इंडिकेटर लाइट (Low Fuel Warning Light), एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet), ट्रंक लाइट (Trunk Light), रिमोट ट्रंक ओपनर (Remote Trunk Opener), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear), और पावर बूट (Power Boot) जैसे स्मार्ट और एडवांस फीचर्स अपने सर्वश्रेष्ठ अंदाज में नजर आते हैं। इसमें 80 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जा रहा है, जिसे फुल करने पर 640 किलोमीटर तक का फुल टैंक माइलेज मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: KTM 200 Duke के तबाही फीचर्स ने मचाया बवाल! दिल्ली के लड़कों में देखी गई…
Toyota Fortuner स्पेसिफिकेशन
Toyota Fortuner में 2755cc का 2.8 L Diesel engine दिया गया है, ये 3000-3400 rpm पर 201.15bhp की पावर और 1600-2800 rpm पर 500Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। SUV बॉडी पर आने वाली इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 Speed with Sequential Shift गियर बॉक्स जोड़े गए हैं। दावे के मुताबिक ये कार 8kmpl तक का माइलेज देती है, जोकि फीचर्स और इंजन के हिसाब से सही माना जा सकता है।
Toyota Fortuner कीमत
Toyota Fortuner की भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत 32.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, ये अलग-अलग वैरिएंट के साथ 50.34 लाख रुपये तक जा सकती है। कीमत की ज्यादा जानकारी नजदीकी डीलर से मिल जाएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी