Splendor के दाम में लॉन्च हुई Kawasaki की ये बाइक, फीचर्स भी जबरदस्त

kawasaki-xtr-125

Kawasaki XTR 125: kawasaki मोटर कंपनी के स्पोर्ट्स बाइकों को भारतीय युवा काफी पसंद करते हैं। और कंपनी भी समय-समय पर अपनी बाइकों को अपडेट करती रहती है। अब इसी बीच Kawasaki के कई सूत्रों का कहना है कि कंपनी की बंद हो चुकी कमयुटर बाइक और सबसे प्रसिद्ध बाइकों में से एक Kawasaki XTR 125 को कंपनी दोबारा से पुराने डिजाइन के साथ ही लॉन्च करने पर विचार कर रही है। हालांकि, Kawasaki मोटर कंपनी ने इसको लेकर के अभी तक किसी प्रकार का कोई भी अधिकारी बयान नहीं दिया है।

आपको बता दे, Kawasaki मोटर कंपनी अपने इस नए बाइक को एक अलग प्लेटफार्म पर बना सकती है। वैसे तो कहा जा रहा है कि बाइक में पहले की तरह ही 125cc का इंजन पावर देखने को मिल सकता है। यानी कि यह एक कमयूटर बाइक सेगमेंट से थोड़ी ऊपर हो सकती है। हालांकि, इस अपडेट होने वाली बाइक में आपको तमाम तरीके की आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल सकती है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा इसके लॉन्चिंग डेट को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस नए कमयूटर बाइक को साल 2025 तक लॉन्च कर सकती है।

Kawasaki XTR 125 के फीचर्स

Kawasaki XTR 125 में स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, इंजन ऑफ – ऑन बटन, एवीएस सिस्टम, फ्युल गेज, और USB मोबाइल चार्जर, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे कुछ फीचर्स दिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़े: 350 शब्दों में समझें IBW 2023 में लॉन्च हुई Kawasaki W175 Street की पूरी कहानी

Kawasaki XTR 125 के इंजन

जैसा कि ऊपर ही बताया गया है Kawasaki के इस बाइक में 124.7cc का इंजन पावर दिया जा सकता है। जो कि 6 स्पीड गियर बॉक्स से लैस हो सकता है।

Kawasaki XTR 125 की माइलेज

वहीं, इसके माइलेज को लेकर के कहा जा रहा है, यह बाइक भारतीय सड़कों पर लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम हो सकती है। जिसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा सकता है।

Kawasaki XTR 125 की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Kawasaki XTR 125 की कुल 6 वरिएंट लौंवज हो सकती है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 85 हजार रुपए के करीब हो सकती है।

LATEST POSTS:-