350 शब्दों में समझें IBW 2023 में लॉन्च हुई Kawasaki W175 Street की पूरी कहानी

kawasaki-w175-street

कावासाकी इंडिया ने एक नई बाइक लॉन्च की है, जिसका नाम W175 Street है। इस बाइक के दो अन्य वैरिएंट्स पहले भी लॉन्च हो चुके हैं, लेकिन इंडिया बाइक वीक (India Bike Week 2023) के दौरान लॉन्च हुआ मॉडल थोड़ा खास है। इसके नए फीचर्स सफर को शानदार बनाने वाले हैं, जबकि नए कलर्स आकर्षण का मुख्य केंद्र होने वाले हैं।

India Bike Week 2023 के दौरान एक से बढ़कर एक बाइक्स को पेश किया गया है, जिनमें से Kawasaki W175 Street भी है। इस बाइक की कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले 12 हजार रुपये कम है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि पिछले मॉडल के लिए 1.47 लाख रुपये खर्च करने होते हैं।

जहां पहले स्पोक व्हील्स और ट्यूब वाले टायर्स मिलते थे, वहीं नए मॉडल में अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स मिलने वाले हैं। बाइक के अलॉय व्हील्स इसकी खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। बाइक में 177cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा हुआ है, जोकि 12.8bhp की पावर और 13.2nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 12 लीटर फ्यूल टैंक के साथ बाइक में सस्पेंशन (Hydraulic type dual rating spring shock absorbers और telescopic fork) दिया गया है। उबड़-खाबड़ रास्तों पर इस सस्पेंशन के साथ यात्रा आसान होने वाली है।

ये भी पढ़ें: Maruti FRONX के इस मॉडल की डिमांड सबसे अधिक, 8.72 लाख रुपये है कीमत!

सेफ्टी के लिए बाइक के दोनों टायर्स पर डिस्क ब्रेक है इसके साथ ड्यूल चैनल एबीएस की सुविधा मिल जाती है। अगर आप बाइक से ऑफ़ रोडिंग के लिए जाते हैं तो ब्रेकिंग सिस्टम की काफी जरुरत पड़ने वाली है। कस्टमर्स का भरोसा जीतने के लिए कंपनी दो साल या फिर 30,000 किलोमीटर की वारंटी देती है। सेमि-डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर के साथ बाइक के लुक को रेट्रो स्टाइल में रखने की पूरी कोशिश हुई है।

अगर आप भी आने वाले दिनों में बाइक लेने जा रहे हैं आउट रॉयल एनफील्ड 350 और tvs ronin का विकल्प चाहिए तो W175 Street को देख सकते हैं। बाइक की टेस्ट ड्राइव जल्द ही शुरू हो जाएगी और बुकिंग की जानकारी भी कंपनी देगी। बाकि की खूबियां इसके पिछले मॉडल की तरह हैं, कीमत कम करने की साफ वजह है अधिक से अधिक कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ना।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।