New car launch: हर महीने देश में कोई न कोई कार लॉन्च हो रही है और ऐसा ही कुछ इस महीने भी होने वाला है। जी हाँ, नवंबर का महीने शुरू हो चुका है और इसके साथ ही नई कारों को लॉन्च करने की चर्चा भी। टाटा से लेकर रेनॉलट और फिर स्कोडा मोटर्स भी अपनी कार लेकर आ रहे हैं। इनमें वो गाड़ियां भी हैं, जिन्हें या तो पहले लॉन्च किया जा चुका है या फिर इनके पॉवरट्रेन में बदलाव किया जा रहा है।
फेस्टिवल के दौरान कारों की डिमांड टॉप पर रहती है, ऐसे में कंपनियां भी पूरी तैयारी करके आती हैं। इसके लिए नए ऑफर्स के साथ नई कारों को भी लॉन्च किया जाता है। इस आर्टिकल में ऐसी ही 2 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने लॉन्च होने वाली हैं। हालांकि इनके अलावा और भी गाड़ियां लॉन्च होंगी, इन्हे ही चुनने की वजह इनकी कम कीमत है। चलिए जानते हैं।
टाटा पंच ईवी
टाटा मोटर्स की पंच ICE और CNG के बाद अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च होने के लिए तैयार है। मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग बढ़ रही है और इसी को पूरा करने में टाटा कंपनी तनिक भी पीछे नहीं रहना चाहती है। पंच इलेक्ट्रिक से पहले टाटा मोटर्स के पास देश की नंबर एक इलेक्ट्रिक कार Nexon भी है।
ये भी पढ़ें: 7 नवंबर को आ रही है Himalayan 452? इंजन की क्षमता भी लीक…
अभी हाल ही में इसके भी फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया गया है। पंच इलेक्ट्रिक के आने से मार्केट में प्रतिस्पर्धा और बढ़ने वाली है। ऐसा बताया जा रहा है की इस कार की शुरुआती कीमत पंद्रह लाख रुपये हो सकती है, हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से इसे लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। सिंगल चार्ज में ये कार 400km तक की रेंज देने की क्षमता लेकर आ सकती है। टचस्क्रीन, एलईडी प्रोजेक्टर जैसी खूबियां पंच इलेक्ट्रिक को एडवांस बनाने वाली हैं।
रेनॉल्ट डस्टर
सालों पहले लॉन्च हुई Renault Duster एक बार फिर लॉन्च होने जा रही है, लेकिन इस बार ये कार एक नए अवतार में होगी और खूबियां भी एडवांस होने वाली हैं। पांच सीटर डस्टर अपनी रोड प्रजेंस के लिए जानी जाती है, ये चीज आगे और बढ़ने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, उसके बाद ये भारत में आएगी। कार में एक नए इंजन को विकल्प के तौर पर पेश किया जा सकता है।
Latest posts:-
- 350 शब्दों में समझें IBW 2023 में लॉन्च हुई Kawasaki W175 Street की पूरी कहानी
- Maruti FRONX के इस मॉडल की डिमांड सबसे अधिक, 8.72 लाख रुपये है कीमत!
- Yamaha R15 V4 2024 के फीचर्स जानने वालों की लगी लाइन, यहां खुल गया पिटारा
- Maruti Suzuki इस कार पर 53,000, तो वहीं दूसरी पर 2 लाख तक का मिल रहा बंपर छूट, जानें डिटेल्स
- लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है Bajaj Pulsar 400? यामाहा की बजेगी बैंड