किआ मोटर्स ने हाल ही में सॉनेट के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है, ये कार नए एडवांस फीचर्स के साथ धमाल मचाने आ चुकी है और जल्द ही कस्टमर इसकी सवारी भी कर पाएंगे। लंबे समय से लॉन्च की राह देख रही किआ सॉनेट फेसलिफ्ट को 12 दिसंबर को भारत से ग्लोबल लॉन्च किया गया था, ये कार इस कार बेहद ही एडवांस और स्मार्ट बनकर आ रही है।
20 दिसंबर को सिर्फ एक दिन के लिए शुरू हुई बुकिंग को बंद कर दिया गया था, लेकिन बताया जा रहा है की ये एक बार फिर शुरू हो चुकी है। बुकिंग के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जा सकते हैं, वहीं ऑफलाइन के लिए नजदीकी शोरूम जाना होगा।
किआ मोटर्स ने सॉनेट फेसलिफ्ट को बुक करने के लिए 25,000 रुपये की टोकन मनी तय की है, जिसका लाभ बड़े स्तर पर लोग लेने वाले हैं। अगर आप भी बजट में एक बेहतरीन कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इसे चेक कर सकते हैं। कार की खूबियां पहले के मुकाबले कई गुना एडवांस हो चुकी हैं, जबकि लुक में भी काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: Maruti की कारों को खरीदने से पहले जानें वेटिंग पीरियड, नहीं तो वापस आना पड़ेगा
सॉनेट फेसलिफ्ट में जो सबसे बड़ा बदलाव हुआ है, वो कार की सेफ्टी को लेकर देखा जा रहा है। इस कार किआ मोटर्स की ओर से सॉनेट में ADAS दिया जा रहा है, ये फीचर कार के अंदर बैठे यात्रियों के साथ-साथ बाहर चलने वालों की सुरक्षा का ख्याल रखने वाला है। कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो एयर कंडीशनर, हीटर, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और अडजस्टेबल सीट्स की सुविधा मिलने वाली है।
कंपनी की ओर से कार की आधिकारिक कीमत का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है की बेस मॉडल के लिए आठ लाख रुपये एक्स-शोरूम लग सकते हैं। जबकि टॉप मॉडल के लिए एक्स-शोरूम 11 लाख रुपये लगेंगे। आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत जनवरी 2024 में सामने आएगी। कंपनी से जुड़े सूत्रों का कहना है की कीमतों का ऐलान तब किया जाएगा, जब गाड़ी डिलीवरी के लिए तैयार होगी।
भारत में सॉनेट फेसलिफ्ट की सीधी टक्कर CRETA, BREZZA और MAGNITE से हो सकती है। इनमें से creta और magnite के फेसलिफ्ट मॉडल को अगले साल लॉन्च करने की प्लानिंग है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी