Hyundai i20 N Line 2023 हुई लॉन्च, N6 और N8 वेरिएंट में होने वाला है बड़ा खेला

i20-n-line-2023

रेंज का विस्तार करते हुए हुंडई ने अपनी i20 N Line के फेसलिफ्ट मॉडल को आज लॉन्च कर दिया है, इस कार में कई बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं। 9.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली ये कार बेहद ही खास होने वाली है, इसकी खूबियां एडवांस हो चुकी हैं। कार को N6 और N8 वेरिएंट में पेश किया गया है, ये दोनों ही वैरिएंट 1.0L turbo petrol engine के साथ आने वाले हैं, इस इंजन में 120ps की पावर और 172nm का टॉर्क जेनरेट करने की ताकत है। (i20 n line 2023)

1.0L turbo petrol engine के साथ हुंडई ने दो ट्रांसमिशन विकल्प पेश किये हैं, जिनमें 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड DCT गियर ट्रांसमिशन शामिल हैं। N6 की 9.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत टॉप मॉडल N8 के साथ 12.32 लाख रुपये तक जाती है। ये कीमत फीचर्स के आधार पर बदल रही है, वो फीचर्स जो हाल ही में लॉन्च हुई i20 फेसलिफ्ट मॉडल में नहीं दिए गए हैं।

कार को Abyss Black, Atlas White, Titan Gray, Thunder Blue, Starry Night, Atlas White with Abyss Black Roof और Thunder Blue with Abyss Black Roof कलर में पेश किया गया है, ये सभी रंग अपने आप में आकर्षक नजर आ रहे हैं। इन खूबियों के साथ भारतीय कार बाजार में i20 N Line के नए मॉडल का सीधा मुकाबला Maruti Fronx और Tata Altroz से होने वाला है।

ये भी पढ़ें; Alto के कीमत में लॉन्च होगी Tata Punch Ev, मिलेगा तगड़ा फीचर

आकर्षक डिज़ाइन, तीन-स्पोक स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील, साइड स्किर्ट और नए बंपर के साथ कार का बाहरी लुक शानदार बन जाता है। LED headlights, sunroof, 10-inch infotainment screen, instrument cluster (डिजिटल), automatic climate control, cruise control, 3-point seat belts along, rear AC vents and 7-speaker Bose music system जैसे फीचर्स बेस मॉडल में भी मिल जाते हैं और आज के समय में लॉन्च होने वाली सभी गाड़ियां इन खूबियों से लैश होकर आ रही हैं।

बात सेफ्टी फीचर्स की करें तो कार में 6 Airbags, Electronic Stability Control (ESC), Hill Start Assist Control (HAC), Vehicle Stability Management (VSM), क्रैश सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, ऑटो डोर लॉक जैसे तमाम फीचर्स सफर को सुरक्षित और आरामदायक बनाने वाले हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है की आने वाले कुछ दिनों में कार की परफॉरमेंस रिपोर्ट भी सामने आ जाएगी, उस वक़्त देखना होगा की क्या सही और क्या गलत है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।