Honda ने 10 लाख 99 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर Honda Elevate को लॉन्च कर दिया है। इस एलिवेट का मुकाबला बाज़ार में किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, एमजी एस्टर, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और आगामी सिट्रोएन सी3 जैसी गाड़ियों से देखने को मिलेगी। हम इस ऑर्टिकल में होंडा एलिवेट का Creta, Seltos, Grand Vitara से कीमत को कंपैरिजन करने जा रहे हैं।
Honda Elevate फीचर्स
आपको एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स होंडा एलिवेट में मिल जाते हैं। वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ एलिवेट में फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के साथ 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। वहीं एलिवेट को सिर्फ़ सिंगल-पेन सनरूफ मिलता है, जबकि इसके अन्य राइवल्स में से आपको दो – स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन ताइगुन में भी सिंगल पेन सनरूफ मिल जाता है। साथ ही अन्य सभी को पैनोरमिक सनरूफ मिलता है और सनरूफ के बिना एकमात्र मिड साइज एसयूवी आती है जो कि Citroen C3 Aircross है।
इसमें अगर प्राइस को देखें तो ये कुछ इस तरह से है –
- Honda Elevate SV- 10,99,900
- Honda Elevate V- 12,10,900 CVT 13,20,900
- Honda Elevate VX – 13,49,900 CVT 14,59,900
- Honda Elevate ZX- 14,89,900 CVT 15,99,900
हुंडई क्रेटा प्राइस
इसके बाद बात करते हैं Hyundai Creta की जिसके मैनुअल वर्जन के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 10.87 लाख रुपये से लेकर 15.17 लाख रुपये के बीच तय की है। वही इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 16.33 लाख रुपये से लेकर 17.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
ये भी पढ़ें: 45 kwh बैटरी पैक के साथ लॉन्च होगी Honda City Ev? देगी इतने किलोमीटर की रेंज
किआ सेल्टॉस प्राइस
किआ सेल्टोस बेस पेट्रोल मैनुअल की प्राइस कंपनी की ओर से 10.90 लाख रुपये औरइसके टॉप-एंड पेट्रोल MT की कीमत 15.20 लाख रुपये तय की गई है। वहीं, यह ऑटोमैटिक सेल्टोस सिंगल वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत करीब 16.20 लाख रुपये के बीच है।
ग्रैंड विटारा प्राइस
इसके अलावा अगर ग्रैंड विटारा की बात करें तो इसके माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत करीब 10.70 लाख रुपये से लेकर 17.07 लाख रुपये तक जाती है। इसके साथ ही ऑटोमैटिक वेरिएंट 13.60 लाख रुपये से शुरु होकर 17.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत के बीच में है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी