एक साथ 12 सवारी लेकर चलने वाले Hexall Mammoth Hop ने किया अबतक का सबसे बड़ा…!

Mammoth HOP

जिस प्रकार इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में स्टार्टअप्स का दबदबा दिखा था उसी प्रकार अन्य सेक्टर में भी स्टार्टअप्स की एंट्री से बड़ी कंपनियों के लिए मुसीबत आ रही है। आज भी देश के ज्यादातर हिस्सों में ऑटो रिक्शा या तो डीजल से चलते हैं या फिर CNG से, लेकिन आने वाले समय के मुताबिक इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ने वाली है और इसी को अपना टारगेट मानकर चलने वाले Hexall मोटर्स भी एक के बाद एक नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं।

ये है Mammoth HOP, नए रूप और रंग में आने वाले इस रिक्सा में फीचर्स को बड़ी ही बारीकी से लगाया गया है। सीधे शब्दों में कहें तो आने वाले दिनों में Mammoth HOP सड़क पर दौड़ती हुई नजर आएगी, पूरी तरह से इलेक्ट्रिक फ्यूल पर चलने वाली इस गाड़ी को जनवरी में हुए ऑटो-एक्सपो 2023 में सबके सामने पेश गया था। उस समय इसने काफी सुर्खियां बटोरी थी और आज भी इसके बारे में चर्चा हो रही है।

लुक को देखकर आप ये अनुमान लगा सकते हैं की इस रिक्सा में बड़े ही आराम से 12 लोग बैठ सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक Mammoth HOP को एक बार चार्ज करने के बाद 110 किलोमीटर तक जाया जा सकता है, इसमें स्पेस भी बड़ा मिलने वाला है। अगर आप भी एक रिक्सा खरीदने की सोच रहे हैं और वो भी इलेक्ट्रिक फ्यूल पर चलने वाला, फिर Mammoth HOP को देख सकते हैं, फीचर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी भी जल्द ही सामने आएगी, इसके लिए थोड़ा इंतजार और करना हो सकता है।

ये भी पढ़ें:Hero Passion Pro 150: 2,764 रुपये की EMI वाली, अपनी ही XTec का सूपड़ा साफ…

आपको बता दें की अभी तक भारत के रिक्सा मार्केट में Bajaj Maxima का दबदबा रहा है, ये कंपनी जबसे अपनी CNG ऑटो लेकर आई है उसके बाद इसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक रिपोर्ट के अनुसार बजाज मक्सिमा, देश में सबसे अधिक बिकने वाली CNG ऑटो है और कंपनी जल्द ही इसके एक नए मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। Mammoth HOP को मौजूदा वक़्त में Mahindra and Mahindra कंपनी से टक्कर मिल सकती है, क्योंकि इन्होंने पहले ही अपने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्सा को लॉन्च कर दिया है, ये परफॉरमेंस के मामले में भी काफी बेहतर है

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।