Hero Passion Pro 150: 2,764 रुपये की EMI वाली, अपनी ही XTec का सूपड़ा साफ…

Hero Passion Pro

Hero Passion Pro: जब कोई बाइक अपने बेस से इतर नए फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाली होती है, उस समय ये अंदाजा लगाया जाता है की अब स्पोर्ट्स बॉडी पर तैयार हो रही है, लेकिन सभी मामलों में ऐसा नहीं होता है। तस्वीर में दिख रही इस बाइक को आप पहचान तो गए ही होंगे, इस बाइक का नाम है Passion pro, कम्फर्ट मामले में हीरो की बाकी बाइक्स से काफी बेहतर अनुभव देने वाली इस बाइक के Xtec वेरिएंट को हाल ही में लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी हम जिस खबर के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं ये Passion pro 150 को लेका चल रही है।

जी हाँ, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Hero मोटर्स Passion pro 150 को लॉन्च करने को पूरी तरह से तैयार हैं और जल्द ही इसे आधिकारिक तौर पर सबके सामने रखा जाएगा, जानकारी के मुताबिक इसके XTEC वेरिएंट में मिलने वाले कुछ फीचर्स इसमें भी दिए जा सकते हैं। ऐसे में इन्हें जानने के बाद आपको भी बेसिक बता लग ही जाएगी, चलिए जानते हैं इसके बेसिक फीचर्स को

इंजन

Hero Passion Pro XTec में कंपनी 113.2 सीसी Air cooled 4 stroke का इंजन दे रही है, जबकि Passion pro 150 में 150 सीसी का इंजन दिया जा सकता है। 113.2 सीसी इंजन में 7500 आरपीएम पर 9.15 PS की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.79 Nm का पीक टॉर्क देने की ताकत है

फीचर्स

अगले टायर में डिस्क और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक लेकर आने वाली इस बाइक के साथ 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है, दावे के मुताबिक एक लीटर पेट्रोल में ये बाइक 60 से 65 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है। डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर के साथ डिजिटल ट्रिपमीटर और बलुतोत कनेक्टिविटी जैसी खूबियां अपने आप में खास और दमदार हैं

ये भी पढ़ें:Splendor Sports के साथ अफ्रीका रवाना हुई HERO! उसी कीमत में एक साल बाद भारत…

कीमत

Hero Passion Pro XTec को 81,758 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकता है, RTO और इंस्युरेन्स चार्ज के साथ इसकी ऑन रोड कीमत करीब 96 हजार रुपये तक जाती है। लोन पर बाइक लेने की सोच रहे कस्टमर्स को 2,764 रुपये की मासिक EMI का विकल्प मिलता है, बाकी अन्य ऑफर्स और फीचर्स के बारे में जानकारी शोरूम से मिल जाएगी

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।