12,291 रुपये की emi में लेकर जाएं 406km फुल टैंक माइलेज वाली KTM 390 Adventure

ktm-390-adventure

स्पोर्ट्स एडवेंचर बाइक सेगमेंट में शामिल हुए KTM 390 Adventure को लेकर काफी बातें हो रही हैं, ये बाइक अपने आप में काफी दमदार और शानदार है। जहां तक बात फीचर्स की है तो इसमें भी नयापन देखने को मिल रहा है। अगर आप भी एडवेंचर का शौक रखते हैं और बाइक की तलाश में हैं तो KTM 390 Adventure एक बेहतर विकल्प हो सकती है। आज हम आपको इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से रूबरू करवाने जा रहे हैं साथ ही जानेंगे कीमत।

KTM 390 Adventure में 373.27 cc का इंजन दिया जाता है, इसमें 9,000 rpm पर 42.9 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 37 Nm का टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता है। BS6 Phase 2 एमिसन पर आने वाली इस बाइक में 6 Speed Manual ट्रांसमिशन दिया गया है, ये जाहिर तौर पर सफर का मजा बढ़ाने का काम करेगा।

KTM 390 Adventure की माइलेज को लेकर कंपनी ऐसा दावा करती है की एक लीटर फ्यूल में ये बड़े ही आराम से 32 किलोमीटर की यात्रा तय कर सकती है और अगर इसके 14.5 लीटर फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो 406 किलोमीटर तक जाया जा सकता है। यानी की सफर में सहूलियत बढ़ने वाली है। एडवेंचर बाइक होने की वजह से इसकी टॉप स्पीड भी 180kmph बताई जा रही है। बाइक में अलग से 2.9 लीटर का एक रिज़र्व फ्यूल टैंक भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: ओ चिच्चा Bolero 2023 के फीचर्स देखने से पहले कुर्शी देखकर बैठ जाइए, हम नहीं…

Switchable ABS के साथ फ्रंट में 320 mm और रियर में 230 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है, ये ऑफ़ रोडिंग के दौरान बाइक कंट्रोल करने में मदद करेगा। अगर डायमेंशन की बात करें तो, इसकी लंबाई 2,154 mm और चौड़ाई 900 mm है। KTM 390 Adventure को खरीदने पर 2 साल या फिर 30000 किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है। वारंटी देने से कस्टमर्स में बाइक को लेकर विश्वास बढ़ेगा।

4.03 लाख रुपये की ऑन रोड कीमत (पुणे) में आने वाली KTM 390 Adventure को कम से कम डाउनपेमेंट में ख़रीदा जा सकता है। आप 12,291 रुपये की मासिक emi का विकल्प भी चुन सकते हैं। ऑफर्स और फाइनेंस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम में संपर्क कर सकते हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।