ओ चिच्चा Bolero 2023 के फीचर्स देखने से पहले कुर्शी देखकर बैठ जाइए, हम नहीं…

bolero-2023

आज से दो दिन पहले ही Mahindra & Mahindra की ओर से आधिकारिक तौर पर दिए गए एक बयान के मुताबिक अब इस साल कंपनी कोई भी कार लॉन्च नहीं करेगी। ऐसे में Mahindra Thar 5 Door और Bolero 2023 के लिए कम से कम एक साल का इंतजार करना ही होगा, इसी बीच Bolero 2023 के कुछ फीचर्स सामने आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कस्टमर्स में अपनी गाड़ियों की लोकप्रियता को बनाए रखने के लिए कंपनी फीचर्स जारी करती है। इसका सीधा लाभ आने वाले समय में हो सकता है। आइए जानते हैं Bolero 2023 के लीक हो रहे फीचर्स और पिछले वैरिएंट में मिल रहे फीचर्स के बारे में। यहां आपको ये भी बता दें की Bolero 2023 को 2024 में एक लिमिटेड एडिशन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि Bolero Neo plus को लेकर भी कई दिनों से चर्चा हो रही है।

Bolero 2023 स्पेसिफिकेशन

Bolero 2023 लिमिटेड एडिशन में 1493cc का mHAWK75 BSVI इंजन दिया जा सकता है, ये 3600rpm पर 74.96bhp की पावर और 1600-2200rpm पर 210Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इस इंजन को कंपनी द्वारा पहले भी इस्तेमाल किया जा चुका है। इस इसके साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाता है, लेकिन नए मॉडल में ऑटोमैटिक का विकल्प मिल सकता है।

Bolero 2023 फीचर्स

Bolero 2023 में एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), ट्रंक ओपनर (Trunk Opener), ऑटोमैटिक फ्यूल लिड ओपनर (Fuel Lid Opener), इंजन स्टार्ट/स्टॉप (Engine Start/Stop), लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), ट्रंक लाइट (Trunk Light), वैनिटी मिरर (Vanity Mirror), रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest), रियर ac वेंट्स (Rear AC Vents) और एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (Active noise cancellation) जैसे बेसिक फीचर्स भी एडवांस अवतार में नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: Honda SP 125 की तस्वीर देख चकराया Pulsar का माथा, अब तो पापा भी मान जाएंगे

Bolero 2023 सेफ्टी फीचर्स

Bolero 2023 में पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), फ्रंट साइड एयरबैग (Side Airbag-Front), रियर साइड एयरबैग (Side Airbag-Rear), पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), साइड इम्पैक्ट बीम्स (Side Impact Beams), फ्रंट इम्पैक्ट बीम्स (Front Impact Beams), ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control), अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats), टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम (Vehicle Stability Control System) और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। ये फीचर्स आज के समय में लगभग सभी गाड़ियों में दिए जा रहे हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।