भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Ducati Diavel V4, 25.91 रुपये की कीमत में मिलते हैं ये सभी फीचर्स

ducati-diavel-v4

इटली की लग्जरी मोटरसाइकिल कंपनी डुकाटी ने दिल्ली में अपनी नई बाइक Ducati Diavel V4 का धमाकेदार लॉन्च किया है। इसके साथ ही, डुकाटी इंडिया ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता रणवीर सिंह को भारतीय बाजार में अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस नई बाइक को डुकाटी ने दो अलग अलग कलर ऑप्शन में पेश किया है। भारतीय बाजार में Ducati India ने Diavel V4 को 25.91 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। Diavel V4 की डिलीवरी बीस शहरों में होगी। आईए जानते हैं इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी –

यदि आपको थ्रिलर बाइक पसंद है, तो यह बाइक आपके लिए सबसे अच्छी साबित हो सकती है। इसकी डिजाइनिंग पावरफुल क्रूजर बाइक की तरह की गई है, जिसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक मिलता है जो 20 लीटर फ्यूल कैपेसिटी के साथ आता है। इसके साथ ही इस बाइक में फ्लैट हैंडलैंप्स, मल्टी पाइंट एलईडी रियर लाइट, सिंगल साइडेड स्विंगआर्म, और साइड माउंटेड एग्जॉस्ट है, जिससे इसका डिजाइन भी काफी बेहतर नज़र आता है।

Ducati Diavel V4 का डिजाइन एक शक्तिशाली पावर क्रूजर के रूप में बनाया गया है, जिसमें 20 लीटर फ्यूल टैंक, फ्लैट हेडलैंप, वन साइडेड स्विंगआर्म और साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट शामिल है। Ducati Diavel V4 डुकाटी रेड और थ्रिलिंग ब्लैक रंग में उपलब्ध होगी और इसकी डिजाइन की पहचान अपनी ख़ास लैंग्वेज के चलते प्रसिद्ध है।

ये भी पढ़ें: 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है OLA का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक लाख रुपये से कम…

जानकारी के अनुसार Ducati Diavel V4 में 1,158 सीसी का V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन मिलता है, जिसमें 10,750 आरपीएम पर 165 बीएचपी की शक्ति और 7,500 आरपीएम पर 126 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है। वहीं इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ क्विक-शिफ्टर और ऑटो-ब्लिपर के साथ जोड़ा गया है और इस इंजन की वाल्व क्लीयरेंस को हर 60,000 किमी के बाद समीक्षा की आवश्यकता होती है।

बता दें कि Ducati Diavel V4 मोनोकॉक एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ आती है, जिसमें 50 मिमी अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक है। साथ ही इसमें ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट में ब्रेम्बो स्टाइलमा मोनोब्लॉक कैलिपर्स के साथ डबल 330 मिमी डिस्क और पीछे ब्रेम्बो से टू-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 265 मिमी डिस्क भी दिया गया हैं। यह मोटरसाइकिल कॉर्नरिंग एबीएस के साथ आती है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।