यहाँ दिए लिंक पर जाने से, मात्र 21,000 रुपये में बुक कर सकते हैं 10 लाख वाली, Tata Altroz CNG!

Tata Altroz CNG

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी बनने की ओर तेजी से अग्रसर Tata motors ने अपनी एक और कार के cng मॉडल को लॉन्च कर दिया, इस कार का नाम है Tata Altroz CNG, नए रंग और रूप में आने वाली इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो सकती है। अभी तक को सुचना मिली है उसके मुताबिक Altroz CNG को मात्र 21,000 रुपये की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं।

कार को बुक करने के लिए आप निचे दिए लिंक पर क्लीक करना होगा, या फिर टाटा मोटर्स के शोरूम जाना होगा। कार के कुछ फीचर्स पहले ही जारी कर दिए गए हैं, जो अपने आप में बाकी की कंपनियों के लिए एक उदहारण हो सकते हैं। अगर आप भी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं फिर cng या फिर इलेक्ट्रिक फ्यूल वाली गाड़ियों को चुन सकते हैं, इसमें एक नाम Altroz CNG का भी आ सकता है। चलिए फीचर्स से परिचय लेते हैं,

5 सीटर इस कार के लुक में ज्यादा बदलाव न करते हुए पहले की ही तरह रखने की कोशिश हुई है, हालाँकि कार की बाकी दुनिया बदल चुकी है। गाड़ी में एक छोटा परिवार बड़े आराम से सफर तय कर सकता है, इसमें 1198 सीसी का इंजन दिया जा सकता है। इंजन का बेस 1.2 l Revotron है, इसने उम्मीद से बेहतर परफॉर्म करके ये दिखा दिया है की आगे भी यही मिलने वाला है। हैचबैक बॉडी वाली Altroz CNG में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 गेयर बॉक्स मिल रहे हैं, ये भी पिछले मॉडल से साथ में आ रहे हैं, मौजूदा और पिछले वेरिएंट में सबसे बड़ा अंतर कार के फ्यूल सिस्टम को लेकर देखने को मिल रहा है, इसके बाद माइलेज।

ये भी पढ़ें:तीन महीने में Hero लॉन्च करने जा रहा पांच नए मॉडल, Karizma के साथ दो अन्य बाइक

दावे के अनुसार Altroz CNG, इसके डीजल मॉडल से बेहतर माइलेज देती है, एक किलो गैस में 18 किलोमीटर तक जा सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत करीब 10 लाख रुपये हो सकती है, हालाँकि इसमें समय के साथ बदलाव भी किया जा सकता है। बाकी की जानकारी मिलते ही हम आपके सामने पेश करेंगे,
Tata Altroz CNG को बुक करने के लिए (https://bookonline.tatamotors.com/altroz/#/variant) पर जा सकते हैं, यहाँ सभी जानकारियां दी हुई हैं

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।