भारतीय बाजारों में में जब भी लक्ज़री कार या सुपर बाइक्स की बात आती है, तब सबसे पहले नाम बीएमडब्ल्यू (BMW) का आता है, जो सबसे महंगे गाड़ियों के साथ मार्केट में भसड़ मचाते रहती है। टू व्हीलर कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया (BMW Motorrad India) जो लोगो के जरूरतों और पसंद को समझते हुए नए टेक्नोलॉजी से लैस दमदार क्वालिटी की धाकड़ बाइक बनाने के लिए फेमस है, इसने अपनी नई शानदार सुपर बाइक लांच कर दी है, जिसका नाम बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी (BMW R nineT) है।
BMW R nineT कीमत :
रेट्रो डिज़ाइन में BMW R nineT के इस बाइक की कीमत 18.50 लाख रुपये है। साथ ही बात करे बाइक के डिटेल्स की तो इसकी लंबाई 2,105mm, चौड़ाई 865mm और ऊंचाई 1,240mm है और इसका वजन 221 किलोग्राम है। बाइक में सिल्वर, नाइट ब्लैक मैट एल्युमीनियम मैट, मिनरल व्हाइट मैटेलिक सनसेट येलो, ब्लैक स्टॉर्म मैटेलिक और एल्युमीनियम जैसे खूबसूरत कलर ऑप्शन लुक को और भी दमदार बनाते है।
BMW R nineT इंजन :
BMW R nineT में पावरफुल 1,170 cc एयर/ऑयल-कूल्ड ट्विन-सिलेंडर बॉक्सर इंजन है। जो 7250 rpm पर 80 kw (109 hp) पावर और 6,000 rpm पर 116 Nm टॉर्क बनाता है। इसे छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में 18-लीटर का फ्यूल टैंक है और इसका दावा किया माइलेज 16 किलोमीटर/ लीटर है।
ये भी पढ़ें: Q8 e-tron और Q8 Sportback e-tron की बुकिंग ऑडी इंडिया ने की शुरु, जानें प्रक्रिया
अक्सेलरेशन की बात करें तो 200kmph की टॉप स्पीड के साथ ये मात्र 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। सेफ्टी के लिए इसके सामने की ओर 320 मिमी डिस्क और पीछे की ओर 265 मिमी डिस्क ब्रेक दिया हुआ है। साथ ही इसमें 4 पार्ट वाला फ्रेम फुली एडजस्टेबल इनवर्टेड फ्रंट फोर्क और रियर पैरालेवर सस्पेंशन से जुड़ा हुआ है। बाइक 17-इंच के स्पोक व्हील्स पर चलता है जिसके दोनों सिरों पर रोड-बायस्ड टायर हैं इसमें राइडिंग मोड, रोड और रेन (road and rain) भी दिए गए हैं।
BMW R nineT फीचर्स :
बाइक में राइडर के सुविधाओं के साथ साथ सेफ्टी के लिए काफी सरे स्मार्ट फीचर्स डियर गए है जिसमे सेल्फ स्टार्ट, डुअल चैनल एबीएस (ABS), डिजिटल घड़ी, लो फ्यूल वार्निंग, फ्यूल गेज, गियर इंडिकेटर, लैंप, एनालॉग स्पीडोमीटर, ट्यूबलेस टायर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पास स्विच, आटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल आदि है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी