Australia में लॉन्च हुई Mahindra XUV700 की कीमत में बड़ी गिरावट, भारत से 1.8 लाख रुपये…

xuv700

भारत में सफलता की पहचान बन चुकी स्कार्पियो और xuv700 ने लाखों लोगों को अपना दिवाना बनाया है और आगे भी ऐसा ही माजरा चलने वाला है। Mahindra & Mahindra ने कारोबार का विस्तार करते हुए ऑस्ट्रेलिया में अपनी तीन गाड़ियों को लॉन्च कर दिया है। ये पहली बार है की कंपनी ऑस्ट्रेलिया में अपनी गाड़ियों को लॉन्च कर रही है, इनमें XUV700, Scorpio N और Pik-up शामिल हैं।

Mahindra XUV700

ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च हुई Mahindra XUV700 की कीमत भारतीय मार्केट से करीब 1.8 लाख रुपये कम है। ऑस्ट्रेलिया में, Mahindra ने AX7 और AX7L ट्रिम लेवल को पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया है, तो AX7 पेट्रोल ऑटोमैटिक की कीमत AUD 36,990 और AX7L पेट्रोल ऑटोमैटिक की कीमत AUD 39,990 है। भारतीय रुपयों में AX7 मॉडल की कीमत करीब 20.83 लाख रुपये और AX7L की 22.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। भारत में AX7 पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रिम की शुरुआती कीमत करीब 22.37 लाख रुपये है और AX7 की 24.34 लाख रुपये। आंकड़ों से समझें तो भारत के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में AX7 मॉडल 1.57 लाख रुपये और AX7L मॉडल 1.8 लाख रुपये सस्ता है।

Mahindra Scorpio N

महिंद्रा ने ऑस्ट्रेलिया में Mahindra Scorpio N के Z8 और Z8L ट्रिम्स को लॉन्च किया है, जो 2.2L डीजल इंजन, 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4WD के साथ आता है। Z8 की कीमत AUD 41,990 और Z8L की AUD 44,990 है, जो भारतीय रुपयों में 23.66 और 25.35 लाख रुपये है। भारत में Z8 डीजल ऑटोमैटिक 4WD की कीमत 23.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और Z8L डीजल ऑटोमैटिक 4WD की कीमत 24.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। भारतीय मार्केट के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में ये दोनों मॉडल 60 से 84 हजार रुपये महंगे हैं।

ये भी पढ़ें: ओ दीदी, एक साल पहले ही लीक हुए Bajaj Pulsar 150 के फीचर्स! अब बाबू की जगह कोई…

Mahindra Pik-Up

Mahindra & Mahindra ने जनवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया में अपना नया Pik-Up ute भी लॉन्च किया था, जो भारत में Scorpio Classic का पिकअप ट्रक मॉडल है। इसकी कीमत AUD 37,990 (21.41 लाख रुपये), कैब और टब के लिए AUD 38,500 (21.70 लाख रुपये) से कीमतें शुरू होती हैं। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4X4 ट्रांसफर के साथ टर्बो डीजल इंजन इस पिक-अप यूटी को पावर देता है। आगे चलकर कंपनी अपनी कुछ और गाड़ियों को लॉन्च कर सकती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।