लॉन्च के कई महीने बाद सामने आई Citroen eC3 की सच्चाई, 300km रेंज बोलकर 320 का किया…

citroen-ec3

भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए एक के बाद एक सभी कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही हैं। इसमें से एक नाम Citroen का भी रहा है, फ्रांस की इस कार मेकर कंपनी ने भारत में अपनी सफल ICE मॉडल्स के बाद पहली इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 को भी लॉन्च क्र दिया है। इसकी कार की सबसे खास बात है इसमें मिलने वाले फीचर्स, जो अबतक काफी बेहतर नजर आ रहे हैं और ज्यादातर लोग इन्हें पसंद भी कर रहे हैं। आइए जानते हैं Citroen eC3 में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन से लेकर फीचर्स और कीमत तक की सभी जानकारियां, जो कार खरीदने से पहले आपके पास होनी ही चाहिए।

Citroen eC3 स्पेसिफिकेशन

Citroen eC3 में 56.22bhp की पावर और 143Nm का टॉर्क देने वाला Permanent Magnet Synchronous Motor लगा है। 29.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी कार की सबसे बड़ी ताकत है, क्योंकि इलेक्ट्रिक कार की परफॉरमेंस उसकी रेंज और बैटरी पर ही टिकी होती है। कंपनी द्वारा किए दावे के मुताबिक 5 सीटर eC3 को फुल चार्ज करने में कम से कम 10 घंटे का समय लग सकता है, जिसके बाद इसे 320 किलोमीटर तक भगाया जा सकता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ सिंगल स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा थोड़ी कमजोर प्रतीत होती है, हालांकि बाकी की खूबियां बेहतरीन हैं। लंबे सफर को आरामदायक बनाने के लिए कार में 315 लीटर का बूटस्पेस दिया जा रहा है, इसमें सामान रखने की सुविधा मिल जाती है।

ये भी पढ़ें: IPL छोड़कर Tata Tiago EV देखने वाले कस्टमर्स ने फीचर्स को बताया साबकी अम्मा, पहले…

Citroen eC3 फीचर्स

Citroen eC3 में एडवांस फीचर्स के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System), पावर स्टीयरिंग (Power Steering), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows Front), पैसंजर एयरबैग (Passenger Airbag), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), व्हील कवर्स (Wheel Covers), मल्टी फंक्शनिंग स्टीयरिंग व्हील (Multi-function Steering Wheel), हीटर (Heater), एयर क्वालिटी कंट्रोल (Air Quality Control), पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear), वैनिटी मिरर (Vanity Mirror), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet), पार्किंग सेंसर (Parking Sensors), ड्राइव मोड (Drive Modes), फोल्डेबल रियर सीट (Foldable Rear Seat), कीलेस एंट्री (KeyLess Entry) और USB Charger दिया जा रहा है।

Citroen eC3 कीमत

Citroen eC3 को खरीदने के लिए 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) लगने वाले हैं, ये इसके बेस मॉडल की कीमत है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।