IPL छोड़कर Tata Tiago EV देखने वाले कस्टमर्स ने फीचर्स को बताया साबकी अम्मा, पहले…

tata-tiago-ev

इलेक्ट्रिक कार बाजार की सबसे सस्ती और टिकाऊ कार मानी जा रही Tata Tiago EV अपनी परफॉरमेंस से सभी को हैरान कर रही है। फीचर्स से लेकर रेंज और स्पेसिफिकेशन तक में ये कार दमदार है और बिक्री के मामले में एक के बाद एक नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। अगर आप भी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो Tata Tiago EV की टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं। लेकिन उससे भी पहले आपको इसके फीचर्स की सही और सटीक जानकारी होनी जरुरी है। आइए जानते हैं की किन बेहतरीन खूबियों के साथ आती है ये कार और क्या है इसकी रेंज।

Tata Tiago EV फीचर्स

पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बेस पर आने वाली Tata Tiago EV में एक से बढ़कर एक फीचर्स मिल जाते हैं, इसमें व्हील कवर्स (Wheel Covers), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows Front), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System), पावर स्टीयरिंग (Power Steering), पावर बूट (Power Boot), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), एक्सेसरी आउटलेट (Accessory Power Outlet), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control), पार्किंग सेंसर (Parking Sensors), ग्लोव बॉक्स कूलिंग (Glove Box Cooling), वौइस् कंट्रोल (Voice Control), फाइंड माय लोकेशन (Find My Car location), इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button), हैंड्स फ्री टेलगेट (Hands-Free Tailgate) और वॉइस कंट्रोल (Voice Control) शामिल हैं।

Tata Tiago EV स्पेसिफिकेशन

24 KWh की ताकतवर बैटरी लेकर आने वाली Tata Tiago EV, 3.6 लेकर 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। दावे के मुताबिक एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार 300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकती है, यानी की इसमें 300km की रेंज देने की क्षमता है। 5 सीटर इस कार में 240 लीटर का बूटस्पेस दिया जा रहा है, ये सफर को आरामदायक बनाने में मदद करेगा और सामान रखने में सहूलियत होगी। हैचबैक बॉडी पर आने वाली Tiago EV, 73.75bhp की पावर और 114Nm का तौर पैदा कर सकती है।

ये भी पढ़ें: Maruti Ignis 2024 की कीमत सुन उड़ जाएंगी परियां, मम्मी के मगरमच्छ भी नहीं देंगे…

Tata Tiago EV कीमत

Tata Tiago EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है, ये टॉप मॉडल के साथ 12.04 लाख रुपये तक जाती है। कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी नजदीकी शोरूम से प्राप्त की जा सकती है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।