Tata Tiago Ev का बाजा बजाने आ गई Renault की ये Ev कार, फीचर्स के मामले में है बादशाह

renault-kwid-ev

Reanult Kwid EV: बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन के डिमांड को देखते हुए रेनॉल्ट ने भी अपने एक प्रसिद्ध कार को अब इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन में तब्दील करने का निर्णय लिया है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के माध्यम से यह बात कही जा रही है, कि कंपनी बहुत जल्द अपनी एक सबसे प्रसिद्ध कार यानी कि Renault Kwid को इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन (Reanult Kwid EV) में तब्दील कर सकती है।

वहीं, इस कार को इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन में तब्दील करने के पीछे का कारण सामने नहीं आया है। बता दे, फिलहाल, भारतीय ग्राहकों के बीच कंपनी की यह कार काफी प्रसिद्ध है। क्योंकि यह कम कीमत में ज्यादा फीचर्स का आनंद देती है। आगे कंपनी के सूत्रों का मानना है कि EV मॉडल वाले डिजाइन को बिल्कुल भी बदला नहीं जा सकता है, मेहज इसके इंजन को अब फ्यूल के जगह इलेक्ट्रिक में तब्दील किया जाएगा।

यानी कि जहां पहले यह कार आपको पेट्रोल वेरिएंट में देखने को मिलती थी। वहीं, इस नए अपडेट के बाद यह कार आपको इलेक्ट्रिक वेरिएंट में देखने को मिल सकती है और इसमें तमाम तरीके के नए और एडवांस फीचर्स भी दी जा सकती है।

Reanult Kwid EV की बैटरी और रेंज क्या होगी

Renault मोटर कंपनी के इस प्रसिद्ध कार के इलेक्ट्रिक वर्जन में आपको लगभग 36 kwh की बैटरी पावर देखने को मिल सकती है। जिसे एक फुल चार्ज होने में लमसम 6 से 7 घंटे का समय लग सकता है। हालांकि, इसमें फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया जा सकता है।

आगे इसके रेंज की बात करें तो कहा जा रहा है कि एक फुल चार्ज में Reanult Kwid EV लगभग 350 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

Reanult Kwid EV की फीचर्स

कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार में आपको टाइम क्लॉक, मोबाइल कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, बैटरी पावर डिस्पले, मिनी सनरूफ, और 10 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले जैसी फीचर्स दी जा सकती है।

Reanult Kwid EV की कीमत

Reanult Kwid EV की कीमत की बात की जाए तो कंपनी के तमाम सूत्रों का मानना है कि renault इसे लगभग 10.20 लाख रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।