ऑटो सेक्टर में तेजी से नए बदलावों को स्थान दिया जा रहा है, इसमें हाइब्रिड इंजन से लेकर हाइब्रिड कार तक की बात चल रही है। जी हाँ, अबतक आपने हाइब्रिड इंजन वाली कार ही देखी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं की अगले साल एक हाइब्रिड कार आने वाली है। इसका नाम Baaz होगा। ये कार महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से लॉन्च की जाएगी। अब आप सोचिये की महिंद्रा की किन दो गाड़ियों को मिलाकर Baaz को बनाया जाएगा। चलिए हम बताते हैं।
महिंद्रा बाज़ को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये Thar और Scorpio की हाइब्रिड होने वाली है, इसमें मिलने वाली खूबियां दोनों मॉडल्स से लिए जाएंगे। यानी की अगले साल भारत की सबसे धाकड़ कार देखने को मिल सकती है। इसका सीधा मुकाबला Toyota Fortuner से हो सकता है। महिंद्रा की नई कार में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें स्कार्पियो के mHawk Diesel Engine का प्रयोग किया जा सकता है। ये इंजन काफी समय से कंपनी की रीढ़ बना हुआ है।
फीचर्स और परफॉरमेंस काफी हदतक थार की तरह हो सकती है। कम्फर्ट के लिए इसके फ्रंट में डबल विश-बोन टाइप, इंडिपेंडेंट फ्रंट कॉइल स्प्रिंग और रियर में एंटी-रोल बार के साथ मल्टी लिंक कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग, पावर डोर, फ्रंट में वेन्टीलेटेड डिस्क और पार्किंग सेंसर के साथ पार्किंग कैमरा दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: नए फीचर्स और कलर के साथ सबकी बैंड बजाएगी Yamaha Rx100 की ये नई मॉडल, लॉन्च डेट का हुआ ऐलान
पावर आउटलेट, रियर सीट हेडरेस्ट, हेडरेस्ट, कप होल्डर्स-फ्रंटकप होल्डर्स-रियर, क्रूज़ कंट्रोल, सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, लेन चेंज इंडिकेटर और फॉलो मी होम हेडलैम्प्स, फैब्रिक इंसर्ट के साथ फॉक्स लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, फॉक्स लेदर गियर नॉब और गियर गैटर, रूफ माउंटेड सनग्लास होल्डर, स्विवेल रूफ लैंप, इंफोटेनमेंट और सर्विस रिमाइंडर कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जो सबसे आधुनिक माने जाते हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियां अपनी सेफ्टी के लिए जानी-जाती हैं। Bazz भी ऐसी ही होने वाली है, इस कार में सेफ्टी के लिए पैसेंजर एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, क्रैश सेंसर, साइड रियर व्यू मिरर, रियर सीट बेल्ट, सीट बेल्ट चेतावनी, साइड इम्पैक्ट बीम, एडजस्टेबल सीटें, इंजन चेक वार्निंग और अलर्ट स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक मिलने वाले हैं। कार के बाकी फीचर्स भी आधुनिक और शानदार होने वाले हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी