इस कंपनी ने 2023 में बेच डाले 2,52,647 इलेक्ट्रिक स्कूटर! अब 20,000 रुपये का…

ola

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक बनाने वाली कंपनियों को काफी प्रसिद्धि मिल रही है, इसी में से एक ओला इलेक्ट्रिक के लिए साल 2023 काफी अच्छा गुजरा।इस साल अबतक ओला इलेक्ट्रिक ने 2.5 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं और ऐसा करने वाली वो भारत की पहली ईवी कंपनी बन गई। कंपनी ने 1 जनवरी से 21 दिसंबर 2023 तक कुल 2,52,647 स्कूटर बेचे, जो पूरे साल की बिक्री का 31 फीसदी है। ये आंकड़े हर लिहाज से बेहतर बताए जा रहे यहीं।

भारत में सभी कंपनियों के आंकड़े मिला दें तो इस साल अबतक 8,38,537 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे गए हैं। इसमें 31 प्रतिशत मार्केट शेयर अकेले ओला का है। 2023 में कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 131 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इस साल को ख़त्म होने में अभी भी 10 दिन बाकी हैं, ऐसे में ये आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं।

इसके पीछे एक वजह ये भी है की कार मेकर्स ने अगले साल से अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफे का ऐलान किया है और संभव है की दोपहिया निर्माता भी ऐसा ही करें। ऐसे में बचत करने के लिए बड़ी संख्या में कस्टमर्स इसकी ओर रुख कर सकते हैं।

ओला की सालाना बिक्री पर नजर डालें तो कंपनी ने 2022 में 1,09,395 यूनिट्स स्कूटर बेचे थे। इस साल कंपनी ने हर महीने औसतन 20,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। सबसे अधिक बिक्री मार्च में 21,434 यूनिट्स और नवंबर में 29,898 यूनिट्स। अगर आप भी ओला का स्कूटर लेने जा रहे हैं तो अभी हाल ही में 20,000 रुपये का डिस्काउंट देने की बात कही गई है। अभी जाइए और लाभ लीजिए।

मार्केट में मौजूद अन्य प्लेयर्स की बात करें तो टीवीएस ने इस साल अबतक 1,62,399 और एथर एनर्जी ने 1,01,940 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में बेचे हैं। दोनों कंपनियों की मार्केट हिस्सेदारी- 19.60 फीसदी और 12.30 फीसदी। इसके अलावा बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, हीरो इलेक्ट्रिक, एम्पीयर, प्योर ईवी, सिंपल एनर्जी जैसी कई कंपनियां भी अपने स्कूटर बेच रही हैं। जानकारों का मानना है की इलेक्ट्रिक स्कूटर बड़े स्तर पर बचत करवा रहे हैं, यही वजह है की इनकी बिक्री में सालाना और मासिक दोनों आधार पर बड़ी बढ़त देखी जा रही है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।