भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक बनाने वाली कंपनियों को काफी प्रसिद्धि मिल रही है, इसी में से एक ओला इलेक्ट्रिक के लिए साल 2023 काफी अच्छा गुजरा।इस साल अबतक ओला इलेक्ट्रिक ने 2.5 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं और ऐसा करने वाली वो भारत की पहली ईवी कंपनी बन गई। कंपनी ने 1 जनवरी से 21 दिसंबर 2023 तक कुल 2,52,647 स्कूटर बेचे, जो पूरे साल की बिक्री का 31 फीसदी है। ये आंकड़े हर लिहाज से बेहतर बताए जा रहे यहीं।
भारत में सभी कंपनियों के आंकड़े मिला दें तो इस साल अबतक 8,38,537 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे गए हैं। इसमें 31 प्रतिशत मार्केट शेयर अकेले ओला का है। 2023 में कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 131 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इस साल को ख़त्म होने में अभी भी 10 दिन बाकी हैं, ऐसे में ये आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं।
इसके पीछे एक वजह ये भी है की कार मेकर्स ने अगले साल से अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफे का ऐलान किया है और संभव है की दोपहिया निर्माता भी ऐसा ही करें। ऐसे में बचत करने के लिए बड़ी संख्या में कस्टमर्स इसकी ओर रुख कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: SUV सेगमेंट में इन दोनों का हो रहा है सीधा मुकाबला, किसने मारी बाजी?
ओला की सालाना बिक्री पर नजर डालें तो कंपनी ने 2022 में 1,09,395 यूनिट्स स्कूटर बेचे थे। इस साल कंपनी ने हर महीने औसतन 20,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। सबसे अधिक बिक्री मार्च में 21,434 यूनिट्स और नवंबर में 29,898 यूनिट्स। अगर आप भी ओला का स्कूटर लेने जा रहे हैं तो अभी हाल ही में 20,000 रुपये का डिस्काउंट देने की बात कही गई है। अभी जाइए और लाभ लीजिए।
मार्केट में मौजूद अन्य प्लेयर्स की बात करें तो टीवीएस ने इस साल अबतक 1,62,399 और एथर एनर्जी ने 1,01,940 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में बेचे हैं। दोनों कंपनियों की मार्केट हिस्सेदारी- 19.60 फीसदी और 12.30 फीसदी। इसके अलावा बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, हीरो इलेक्ट्रिक, एम्पीयर, प्योर ईवी, सिंपल एनर्जी जैसी कई कंपनियां भी अपने स्कूटर बेच रही हैं। जानकारों का मानना है की इलेक्ट्रिक स्कूटर बड़े स्तर पर बचत करवा रहे हैं, यही वजह है की इनकी बिक्री में सालाना और मासिक दोनों आधार पर बड़ी बढ़त देखी जा रही है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी