MG मोटर कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को लॉन्च कर दिया गया है और आधिकारिक तौर पर सभी फीचर्स भी जारी कर दिए हैं। ऐसे में आपको इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाली खूबियां के बारे में हम बताने जा रहे हैं। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं और बजट कम है तो फिर आप MG Comet EV को खरीद सकते हैं। वहीं, कंपनी ने लॉन्च के साथ ही कुछ फाइनेंस प्लान भी जारी किए हैं। फाइनेंस की जानकारी के लिए आप नजदीकी शोरूम जाकर या फिर कंपनी के वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए एक नजर इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर डालते हैं।
पूरी तरह से इलेक्ट्रिक फ्यूल पर चलने वाली MG Comet EV में बड़े ही आराम से 4 लोग बैठ सकते हैं। कार में स्पेस भी ठीक-ठाक दिया जा रहा है। कंपनी के दावों के मुताबिक एक बार फुल चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक कार 230 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। जबकि चार्जिंग टाइम, चार्जर पर निर्भर करता है। हालांकि इसे लेकर अभी तक जो बात सामने आई है उसके मुताबिक इस कार को 100 फीसदी चार्ज करने के लिए 5 से 7 घंटे का समय लग सकता है। वहीं, अगर DC माध्यम से चार्ज करते हैं फिर ये समय घटकर 2 घंटे के आस-पास हो जाएगा।
17.3kwh की बैटरी कार की सबसे बड़ी खूबियों में से एक है, जिससे कार को लगातार पावर सप्लाई मिलती रहती है। बता दें कि कंपनी कस्टमर्स का भरोसा जितने के लिए इस बैटरी के साथ 5 से 7 साल की वारंटी भी दे रही है। वहीं, इस इलेक्ट्रिक कार में Permanent Magnet Synchronous Motor का सपोर्ट दिया जा रहा है, जोकि 42PS का पावर और 110NM का टॉर्क देने में सक्षम है। कार में सेफ्टी के तौर पर अगले टायर में डिस्क और पिछले में ड्रम ब्रेक दिया गया है, साथ ही इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का सपोर्ट भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें:लुक के साथ Maruti Wagon R Facelift में फीचर्स भी दिए जा रहे हैं तगड़े! कभी भी…
इस इलेक्ट्रिक कार में पावर स्टेरिंग, एयर कंडीशनर, पावर विंडो फ्रंट जैसे फीचर्स के साथ बाकी के फीचर्स भी काफी दमदार दिए गए हैं। बता दें, इसमें कुछ ऐसी खूबियां भी दी गई हैं जो अभी तक शायद ही किसी कार में दी गई होंगी। वहीं, विस्तृत जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी शोरूम जाना होगा।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी