KWID electric: मिडिल क्लास की पहली पसंद रही छोटी गाड़ियों ने काफी धमाल मचाया है, लेकिन कुछ गाड़ियां छोटी और कम कीमत में आने के बावजूद भी अपना असर छोड़ने में कामयाब नहीं हो सकी हैं। ऐसी ही एक कार है Renault KWID, उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिलने की वजह से अब इसे बदलने की बात सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रीनॉल्ट अपनी क्विड को इलेक्ट्रिक वैरिएंट (KWID electric) में लॉन्च कर सकती है, इसके बारे में जल्द ही कोई आधिकारिक जानकारी सामने आने की संभावना है। जहां तक बात फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की है तो इसमें काफी कुछ बदला जा सकता है, क्योंकि इलेक्ट्रिक वैरिएंट वाली गाड़ियां ICE (Internal Combustion Engines) मॉडल से अलग होती हैं। जैसे ही कार के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने आती है, सबसे पहले आपके साथ साझा की जाएगी। आइए एक नजर Renault KWID के मौजूदा मॉडल में मिलने वाली खूबियों पर डालते हैं।
Renault KWID फीचर्स
Renault KWID छोटी होने के बावजूद एक से बढ़कर एक फीचर्स लेकर आती है, इसमें कीलेस एंट्री (KeyLess Entry), वॉइस कंट्रोल (Voice Control), USB Charger, लेन चेंज इंडिकेटर (Lane Change Indicator) की सुविधा भी मिल जाती है। ये फीचर्स KWID electric में भी देखने को मिल सकते हैं।
Renault KWID इंटीरियर
Renault KWID का इंटीरियर वैसे तो छोटा है, लेकिन इसमें भी फीचर्स को बड़ी बारीकी से लगाया गया है। यहां टैकोमीटर (Tachometer), इलेक्ट्रिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), फैब्रिक अपहोल्स्टरी (Fabric Upholstery), लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer) और क्रोम पार्किंग ब्रेक बटन (Chrome parking brake button) मिल जाते हैं।
Renault KWID एक्सटीरियर
Renault KWID का आउटलुक आकर्षक होने के साथ-साथ स्मार्ट भी है, इसमें अडजस्टेबल हेडलाइट्स (Adjustable Headlights), पावर अडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर (Power Adjustable Exterior Rear View Mirror), व्हील कवर्स (Wheel Covers), पावर ऐन्टेना (Power Antenna), रियर स्पॉइलर (Rear Spoiler), क्रोम ग्रिल (Chrome Grille), हलोजन हेडलैम्प्स (Halogen Headlamps) और रूफ रेल (Roof Rail) मौजूद है।
ये भी पढ़ें: तगड़े फीचर्स लेकर आ रही है Maruti Celerio Facelift, शोरूम में लगेगी लड़कियों की अलग लाइन
Renault KWID सेफ्टी फीचर्स
Renault KWID में मिलने वाले फीचर्स सुरक्षा के लिहाज से भी शानदार हैं, इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), पावर डोर लॉक ( Power Door Locks), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), डे एंड नाईट रियर व्यू मिरर (Day & Night Rear View Mirror), पैसंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control), अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats) और टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor) जैसे सेफ्टी फीचर्स अपने सर्वश्रष्ठ अंदाज में मौजूद हैं।
ये Renault KWID में मिलने वाले वो फीचर्स हैं, जो KWID electric में भी दिए जा सकते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी