अपडेट होने जा रही है Tata Tiago EV, इन खूबियों से होने वाली है लैश

tata-tiago-ev

भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में शुमार Tata Tiago EV जल्द ही अपडेट होने जा रही है, नए अपडेट के साथ कार की परफॉरमेंस भी तगड़ी होगी और सुविधाएँ भी बढ़ने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Tiago EV में जो प्रमुख बदलाव किए जाने वाले हैं वो कार के बाहरी लुक को लेकर होंगे, इसके अलावा कम्फर्ट लेवल को बेहतर बनाने के लिए भी कई उपाय होने वाले हैं।

कार के मौजूदा मॉडल में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स में बदलाव की गुन्जाईस काफी कम है, लेकिन ये कहा जा सकता है की इन्हें भी बेहतर बनाया जा सकता है। 24 KWh बैटरी पैक के साथ आने वाली इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 315 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। कार में लगा मोटर 73.75bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

हैचबैक बॉडी पर आने वाली टिआगो इलेक्ट्रिक में 240 लीटर का बूटस्पेस मिलता है, इसमें बड़े आराम से पांच यात्री सफर कर सकते हैं। सेफ्टी फीचर्स देखें तो कार में

पैसेंजर की ओर पीछे देखने का सीसा (Passenger Side Rear View Mirror)
अगली सीट पर सीटबेल्ट (Rear Seat Belts)
सीट बेल्ट न पहनने पर अलार्म बजना (Seat Belt Warning)
ड्राइवर के लिए एयरबैग (Driver Airbag)
पैसेंजर के लिए एयरबैग (Passenger Airbag)
आरामदायक सीट (Adjustable Seats) और
टायर प्रेशर देखने के लिए डिस्प्ले (Tyre Pressure Monitor) दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: Mercedes-Benz EQE 500 के फीचर्स देख अमेरिका भागी Tesla, कीमत सुन आएगा चक्कर

अन्य फीचर्स के तौर पर कार में फाइंड माय कार लोकेशन (Find My Car location), इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button), ग्लोव बॉक्स कूलिंग (Glove Box Cooling), वॉइस कमांड (Voice Command), हैंड्स-फ्री टेलगेट (Hands-Free Tailgate), ऑटोमैटिक हेडलैंप (Automatic Headlamps), फॉलो मी होम हेडलैंप (Follow Me Home Headlamps), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat), औटोमॅटीक क्लाइमेट कन्ट्रोल (Automatic Climate Control) और एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet) दिया गया है।

बैटरी वारंटी

इलेक्ट्रिक कारों में बैटरी का महत्त्व सबसे अधिक है ऐसे में कंपनियां भी इसी को विश्वनीय बनाने के लिए बैटरी के साथ वारंटी दे रही हैं, Tata Tiago EV में मिलने वाली बैटरी के साथ आठ साल की वारंटी मिलती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।