300km रेंज वाली Simple Energy One ने किया कारनामा! Ola को छोड़ना पड़ सकता है धंधा?

Simple Energy One

Simple Energy One: Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती आने वाली है, इसके आने से सीधे तौर पर बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं ये आपको आगे पढ़ने को मिलेगा, हाल के दिनों में कहीं न कहीं आपने Simple Energy One का नाम सुना ही होगा। यही वो नाम है जिसके आने से ओला के लिए चुनौतियां आ सकती हैं, दरअसल ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है और जल्द ही इसे लॉन्च किया जाना है, लेकिन फीचर्स पहले ही जारी कर दिए गए हैं। Simple Energy One के यही फीचर्स ओला (ola) के लिए काल बन सकते हैं,

ऐसा बताया जा रहा है की Simple one को एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 300 किलोमीटर तक की रेंज मिलने वाली है और इसकी शुरुआती एक-शोरूम कीमत एक लाख रुपये के आस पास होने वाली है। इन्ही खूबियों के दमपर इसने बवाल मचा रखा है, अभी तक जितने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए हैं, उनमे से ज्यादातर की कीमत अधिक है और रेंज भी 100 से 150 किलोमीटर तक सिमित है। लेकिन इन कमियों को पूरा करने और भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट पर अपना कब्ज़ा ज़माने के लिए ये गाड़ी दस्तक देने जा रही है।

7,000 W का पावर इसकी सबसे बढ़ी खूबियों में से एक है, 4.8 kWh की लिथियम आयन बैटरी, Simple one के अपने सफर को शानदार बनाने वाली है। इसका बैकअप भी काफी बढ़िया बताया जा रहा है, आज के समय में सेफ्टी को सबसे अधिक महत्त्व दिया जा रहा है और कोई भी कंपनी इस मामले में रिस्क नहीं लेना चाहती है, सिंपल one के दोनों टायर्स डिस्क ब्रेक का सपोर्ट लेकर आते हैं। चार अलग-अलग रंगों में आने वाले इस स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले दिया जा रहा है,

ये भी पढ़ें:मात्र 9 हजार रुपये की डाउनपेमेंट में ले जाएँ Classic 350! 32kmpl बोला था, 35kmpl तक…

इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, रियल टाइम लोकेशन, जीपीएस नेविगेशन और डिजिटल क्लॉक जैसी बेहतरीन खूबियां भी मिलने वाली हैं। Simple one के बाकी के फीचर्स भी आपको पसंद आने वाले हैं, इनकी सही और सटीक जानकारी लॉन्च के बाद ही सामने आएगी। जानकारों का मानना है की इसके आने से ओला के साथ-साथ Ather इलेक्ट्रिक और भी बहुत सी कंपनियों के लिए मुसीबत खड़ी होने वाली है

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।