Simple Energy जल्द लॉन्च कर सकती है 1 लाख रुपये से भी किफायती ई-स्कूटर, ये होंगे फीचर्स

simple-energy

Simple Energy: देश में लगातार नई तकनीक के साथ इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपने प्रोडक्ट पेश कर रही हैं। मौजूदा समय में कंपनियां कैपेसिटी, रेंज और सुरक्षा की समस्याओं जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए अनुसंधान और विकास में पूरी तरह निवेश बढ़ा रही हैं। भारत के प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया ऑटोमेकर्स ने हाल ही में Ola S1 Air और Ather 450S नाम से दो किफायती ई-स्कूटर बाजार में पेश किए हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि Simple Energy भी अपने दो नए प्रोडक्ट को पेश कर सकती है। वहीं इसको लेकर कुछ जानकारी भी सामने आई है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि Ola, Ather के बाद Simple Energy भी मार्केट में अपने दो नए किफायती स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी में लग गया है। ये भी कहा गया है कि बेंगलुरु स्थित ईवी निर्माता सिंपल एनर्जी ना केवल भारत में, बल्कि भारत के बाहर भी दो कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पहले ही कंपनी ने उनके नाम क्रमश: सिंपल डॉट वन और डॉट वन के लिए ट्रेडमार्क दाखिल कर दिया है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

आपको बता दें कि इस स्थिति में उम्मीद लगाई जा रही है कि नई तकनीकों और बैटरी इनोवेशन के साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 180 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकेंगे। इसके साथ ही यह सिटी कम्यूटिंग के लिए अच्छा समाधान हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ कीमत में कटौती और बैटरी के आकार में कमी की दिशा में भी कंपनियों की प्रतिस्पर्धा देखने लायक हो सकती है।

ये भी पढ़ें: MG ने फिर से Hector और Gloster SUV के दामों में की बढ़ोतरी, जानें कितनी है नई क़ीमत

वर्तमान में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर एकमात्र निर्माता है, जो आईडीसी की एक खास सेगमेंट में उपलब्ध है और यह 212 किमी की प्रमाणित रेंज प्रदान करता है। गौरतलब हो कि इस साल की शुरुआत में इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये, एक्स-शोरूम पर रखी गई थी।

जानकारी के अनुसार इस स्कूटर में 8.5 किलोवाट की पीक पावर (4.5 किलोवाट निरंतर) और 72 एनएम के पीक टॉर्क के साथ रेटेड पीएमएस मिड-ड्राइव मोटर है। यह इलेक्ट्रिक वाहन 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार प्राप्त कर सकता है और इसकी टॉप-स्पीड 105 किमी प्रति घंटे तक हासिल की जा सकती है जो कि नियंत्रित रहती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।