MG ने फिर से Hector और Gloster SUV के दामों में की बढ़ोतरी, जानें कितनी है नई क़ीमत

mg-gloster

एमजी मोटर्स (MG) ने हाल ही में फुलसाइज एसयूवी ग्लॉस्टर और हेक्टर वेरिएंट्स की कीमतों में दोबारा वृद्धि की घोषणा की है। यह वृद्धि पिछले मई में हुई थी और अब फिर से इनकी कीमतों में और 78000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। अगर आप इनमें से कोई भी वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो आपको नई प्राइस लिस्ट की जाँच करनी चाहिए।

जानकारी के अनुसार एमजी हेक्टर के पेट्रोल इंजन वाले 4 वेरिएंट्स की कीमतों में वृद्धि की गई है। हेक्टर प्रो मैनुअल की कीमत अब 18.65 लाख रुपये है। शार्प प्रो मैनुअल 20.11 लाख रुपये, शार्प प्रो सीवीटी 21.44 लाख रुपये और सैवी प्रो सीवीटी वेरिएंट 22.39 लाख रुपये हो गई है। बता दें कि एमजी हेक्टर के डीजल इंजन वेरिएंट्स में दामों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। शाइन मैनुअल वेरिएंट की कीमत अब 18.85 लाख रुपये है। इसके बाद स्मार्ट मैनुअल वेरिएंट 19.94 लाख रुपये है । वहीं स्मार्ट प्रो मैनुअल वेरिएंट 21.29 लाख रुपये और शार्प प्रो मैनुअल वेरिएंट 22.72 लाख रुपये हो गए हैं।

एमजी हेक्टर प्लस 6 सीटर पेट्रोल वेरिएंट्स में दामों में भी वृद्धि हुई है। दरअसल शार्प प्रो मैनुअल वेरिएंट की कीमत अब 20.81 लाख रुपये हो गई है। इसके साथ ही शार्प प्रो सीवीटी वेरिएंट 22.14 लाख रुपये और सैवी प्रो सीवीटी वेरिएंट में भी 30 हज़ार रूपए की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद अब इसकी कीमत 23.09 लाख रुपये कर दी गई yyहै।

ये भी पढ़ें: Tork Kratos R का नया वेरिएंट किया गया लॉन्च, बस 999 रूपए की टोकन देकर कर सकते हैं बुक

एमजी हेक्टर प्लस के 6 सीटर ऑप्शन में स्मार्ट प्रो मैनुअल वेरिएंट की कीमत में 59000 रुपये की वृद्धि की गई है और अब इसकी कीमत 22 लाख रुपये हो गई है। शार्प प्रो मैनुअल वेरिएंट की कीमत भी 61 हज़ार रुपए तक बढ़ा है। जिसके बाद इसकी नई क़ीमत 23.43 लाख रुपये हो गई है। एमजी हेक्टर प्लस 7 सीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में शार्प प्रो मैनुअल वेरिएंट की कीमत 30 हजार रुपये बढ़कर 20.96 लाख रुपये हो गई है। शार्प प्रो सीवीटी वेरिएंट की कीमत 30 हजार रुपये बढ़कर 22.29 लाख रुपये हो गई है। इसके साथ ही सैवी प्रो सीवीटी वेरिएंट की कीमत 23.24 लाख रुपये हो गई है।

इसके बाद एमजी हेक्टर प्लस 7 सीटर डीजल इंजन ऑप्शन में स्मार्ट मैनुअल वेरिएंट की कीमत 28 हजार रुपये बढ़ा कर 20.80 लाख रुपये कर दी गई है। शार्प प्रो मैनुअल वेरिएंट की कीमत भी 61 हजार रुपये से बढ़कर 23.58 लाख रुपये हो गई है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।