Activa electric की रेंज देख OLA का टायर हुआ पंक्चर, 150KM दूरी जाकर बंदी ने किया…

activa-electric

Electric scooter मार्केट में अबतक जितनी भी कंपनियां आईं हैं, उनमें से ज्यादातर स्टार्टअप्स हैं। अब जो खबर सुनने में आ रही है, वो मौजूदा कंपनियों को झटका दे सकती है। आधिकारिक तौर पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक देश की सबसे बड़ी स्कूटर मेकर Honda, अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है और इससे भी बड़ी अपडेट ये है की इस स्कूटर को Activa के नाम से लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार Activa electric को अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और बिक्री दिवाली तक शुरू हो सकती है।

होंडा मोटर्स ने अबतक जितने भी स्कूटर मॉडल लॉन्च किए हैं, उन सभी ने अपनी परफॉरमेंस से भारतीय कस्टमर्स का दिल जीता है। Activa electric के आने से इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट की दिशा बदल सकती है, क्योंकि जानकारों का भी मानना है की ये स्कूटर परफॉरमेंस के मामले में बाकी सभी से तगड़ा हो सकता है। सूत्रों से अनुसार एक्टिवा इलेक्ट्रिक में 4 से 5kwh की बैटरी दी जा सकती है, इसे एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर से अधिक दूरी कवर हो सकती है।

यानी की Activa electric को एक बार चार्ज करने पर 150km की रेंज मिलेगी, हालांकि इसके टॉप वैरिएंट के साथ रेंज भी बढ़ सकती है। जहां तक बात अन्य फीचर्स की है तो इसमें एडवांस डिस्प्ले सिस्टम दिया जाएगा, इस डिस्प्ले में बेसिक कंसोल फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें ओडोमीटर, बैटरी चार्ज इंडिकेटर, टर्न साइड इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, क्लॉक, नेविगेशन, रियल टाइम रेंज, ब्लूथूत कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट सिस्टम भी होने वाला है।

ये भी पढ़ें: Pulsar 125 के छक्के छुड़ाने आ गई Hero Glamour Xtec 2023, लड़के बोले ” पापा चलो न”

Activa electric में सेफ्टी के लिए एंटी फायर अलार्म, एंटी थेफ़्ट अलार्म, फ्रंट और रियर टायर में डिस्क ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा, वहीं एडवांस फीचर्स के तौर पर चार्जिंग पॉइंट, फ़ास्ट चार्जिंग, इंटरनेट कनेक्टिविटी, MoveOS 2 ऑपरेटिंग सिस्टम और राइडिंग मोड दिया जाएगा, ये वो खूबियां हैं जो अभी कुछ ही स्कूटर्स में हैं।

Activa electric को 1.6 लाख रुपये में लॉन्च करने की बात कही जा रही है, लेकिन कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इसके आने से ola, okinawa, ather, vida, bajaj chetak और हाल ही में लॉन्च हुई simple one के लिए प्रतिस्पर्धा खड़ी होने वाली है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।