Pulsar 125 के छक्के छुड़ाने आ गई Hero Glamour Xtec 2023, लड़के बोले ” पापा चलो न”

hero-glamour-xtec

125cc बाइक सेक्टर में मजबूती से अपनी पकड़ बनाए हुए Hero Glamour आज कंपनी की तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली बाइक बन चुकी है। हीरो मोटरकॉप ने पिछले साल ही इसके Xtec मॉडल को लॉन्च किया था, जो अब कस्टमर्स की लिस्ट में शामिल हो चूका है। अगर आप भी कम कीमत में एक टिकाऊ बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो Hero Glamour Xtec की टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं। फीचर्स की जानकारी आपको आगे दी जाने वाली है।

Hero Glamour Xtec में कंपनी की ओर से 124.7 cc का Air cooled 4 stroke इंजन दिया जाता है, ये 6000 rpm पर 10.6 Nm टॉर्क और 7500 rpm पर 10.84 PS पावर देता है। कंपनी द्वारा किए दावे के मुताबिक इसमें 60 kmpl माइलेज देने की क्षमता है, लंबे सफर के लिए 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा रहा है। अगर फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो 600 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है, वो भी बड़े ही आराम से।

Hero Glamour Xtec की सेफ्टी को बेहतर करने के लिए इसके अगले टायर में डिस्क और पिछले में ड्रम ब्रेक दिया गया है, इससे कठिन रस्ते पर चलने में मदद मिलने वाली है साथ ही बाइक फिसलने का डर भी नहीं होगा। 743 mm चौड़ाई, 2051 mm लंबाई और 1074 mm उंचाई के साथ Glamour Xtec एक आइडियल बाइक बन जाती है। LED हेडलाइट, LED टेललाइट, DRLs, टर्न साइड इंडिकेटर जैसे बाहरी फीचर्स फ्रंट लुक को आकर्षक बना देते हैं।

ये भी पढ़ें: अगर आपका भी है बिजनेस तो जल्दी से खरीद ले ये मारूती की mini pickup, तगड़ा होगा बचत

बात सस्पेंशन की करें तो Glamour Xtec के फ्रंट में Dia. 30 Telescopic और रियर में 5 step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers सस्पेंशन दिया गया है। ये उबड़-खाबड़ रस्ते पर ड्राइव करने में मददगार होने वाला है। फ्रंट टायर का साइज 80/100-18 और रियर का 100/80-18 है, इससे ग्राउंडक्लीयरेन्स भी बढ़ जाता है।

डिजिटल ओडोमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रिपमीटर और नेविगेशन जैसी स्मार्ट खूबियों के साथ Glamour Xtec की 87,188 रुपये एक्स-शोरूम कीमत ऑन रोड 90,788 रुपये तक जाती है, इसमें शहर अनुसार बदलाव भी संभव है। इस सेगमेंट में हीरो कंपनी के पास Glamour Xtec के अलावा Super Splendor भी है और इसके फीचर्स भी काफी शानदार दिए गए हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।