Ktm की दिशा बदलने आ रही है TVS Draken 125R! तगड़े फीचर्स, धाकड़ लुक साथ में गर्लफ्रेंड…

tvs-draken-125r

स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में लगातार बढ़ती संभावनाओं और डिमांड को देखते हुए अलग-अलग कंपनियां अपनी नई बाइक्स लॉन्च करने जा रही हैं। इसी कड़ी में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने के लिए TVS कंपनी अपनी Draken को दोबारा लेकर आ रही है। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक TVS की डरकेन को TVS Draken 125R के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इसके फीचर्स जाहिर तौर पर स्मार्ट और एडवांस होने वाले हैं, क्योंकि आज के समय में तगड़े फीचर्स और लुक की ही डिमांड है।

मार्च में TVS ने अपनी Rider 125 के सिंगल सीट वैरिएंट को लॉन्च किया था और अब TVS Draken 125R को लॉन्च करने की बात चल रही है। 125cc सेगमेंट में आने वाली इस बाइक का लुक काफी हदतक Apache से मिलता हुआ नजर आ रहा है, इसमें दिए जाने वाले इंजन को Raider से लिया जा सकता है। हालांकि इंजन और स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी बात सामने नहीं आई है। जानकारों के मुताबिक TVS Draken 125R के फ्रंट में led की जगह हलोजन हेडलाइट दी जा सकती है, जबकि टेललाइट led हो होने वाली है।

स्पोर्ट्स बाइक में स्मार्ट फीचर्स का होना जरुरी है और Draken 125R में एडवांस खूबियों की भरमार होने वाली है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल की सुविधा मिलेगी, इसकी मदद से नेविगेशन सिस्टम, लोकेशन ट्रैकर, ब्लूथूत कनेक्टिविटी और कॉल/sms अलर्ट जैसी सुविधाओं का उपयोग किया जा सकता है। एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, एबीएस इंडिकेटर और टर्न साइड इंडिकेटर की सुविधा भी कंसोल सिस्टम में ही दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Activa electric की रेंज देख OLA का टायर हुआ पंक्चर, 150KM दूरी जाकर बंदी ने किया…

TVS Draken 125R का सेफ्टी लेवल भी उम्दा होने वाला है, इसमें सिंगल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और रियर दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक मिलेगा। कंपनी से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक आगे जितनी भी स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च किया जाना है, उन सब में सिंगल चैनल एबीएस को अनिवार्य रूप से दिया जाएगा, हालांकि जरुरत के अनुसार ड्यूल चैनल एबीएस की सुविधा भी दी जा सकती है। TVS Draken 125R को Hero motorcop, Honda Motorcycle and Scooter India, Bajaj Auto, Ktm motors, Yamaha motors और yezdi से चुनौती मिल सकती हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।