एथर 450S और ओला के खेमे में मची भगदड़!आखिर कौन है ये PURE EV ePluto 7G PRO?

pure-ev-epluto-7g-pro

भारतीय कस्टमर्स के बीच इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ती जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक, इलेक्ट्रिक 2W (2 व्हीलर) 2030 तक भारतीय 2W बाजार के 80 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लेगा। जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े कह रहे हैं। हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी PURE EV ने एक नया स्कूटर PURE EV ePluto 7G PRO लॉन्च किया है।

इस स्कूटर में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए हुए हैं, जिसमें इसमें सभी बेहतरीन विशेषताएं हैं, 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ इसे ड्राइव करने पर ice मॉडल की कमी तनिक भी महसूस नहीं होने वाली है। बात माइलेज की करें तो ये एक हर्ज में 100 से 150 किलोमीटर ताल चल सकता है। AIS 156 सर्टिफाइड इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हाई क्वालिटी बैटरी और कई अन्य खूबियां हैं। साथ ही ePluto 7G PRO में 3 KWH पोर्टेबल बैटरी है।

इतना ही नहीं, एक मोबाइल ऐप के जरिए आपको ये सारी जानकारी आपकी उंगलियों पर मिल जाएगी। इस ऐप की मदद से आप बैटरी परफॉर्मेंस से जुड़ी डिटेल्स को कंट्रोल कर सकते हैं। आप स्कूटर की परफॉरमेंस पर भी नजर रख सकते हैं। इस ऐप में आपको बैटरी हेल्थ से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ एवरेज चार्जिंग और डिस्चार्जिंग की जानकारी भी एक क्लिक में मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: CT 125X बनी देश की सबसे सस्ती 125cc बाइक? एक लीटर पेट्रोल में जाएगी कश्मीर!

इस स्कूटर में चार माइक्रो-कंट्रोलर हैं साथ में अत्याधुनिक CAN चार्जर भी है, जिससे इसकी बैटरी तेजी से चार्ज होगी। इन बातों से एक चीज तो साफ है की स्कूटर का दैनिक प्रयोग बेहद ही सही तरीके से हो सकता है। बात कलर्स की करें तो ePluto 7G PRO में अलग-अलग रंग के शेड हैं। जैसे- मैट ब्लैक, ग्रे और व्हाइट। ePluto 7G PRO की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है।

ePluto 7G PRO 3 साल/40000 किमी की वारंटी के साथ आता है, जोकि कस्टमर्स में विश्वास जगाने के लिए काफी है। हालांकि अगर आप चाहें तो वारंटी को 5 साल/60000 किमी तक बढ़ा सकते हैं, अभी के मार्केट में ePluto 7G PRO एथर 450S, ओला इलेक्ट्रिक S1 एयर और एम्पीयर मैग्नस जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर दे सकता है। बाकी डिटेल्स के लिए डीलर से संपर्क साध सकते हैं।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।