CT 125X बनी देश की सबसे सस्ती 125cc बाइक? एक लीटर पेट्रोल में जाएगी कश्मीर!

ct-125x

हर दिन ऑफिस जाने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। इसके अलावा छोटी दूरी की यात्राएं या लंबी यात्राएं भी होती हैं। इन सभी मामलों में एकमात्र दिक्कत यह है कि बाइक बहुत अधिक तेल खपत करती है, लेकिन कई मोटरसाइकिलें हैं जो अच्छा माइलेज देती हैं। ऐसी ही एक बाइक है बजाज CT 125X। इस बाइक के दो वेरिएंट ऑटो मार्केट में बेचे जाते हैं- एक 110 सीसी और दूसरा 125 सीसी वैरिएंट। बाइक मेंटेनेंस के साथ-साथ माइलेज भी बहुत कम है। आइए एक नजर डालते हैं मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत, ऑन-रोड कीमत और ईएमआई पर, जो भारतीय कस्टमर्स के आकर्षण का मुख्य कारण है।

बजाज CT 125X ऑन रोड कीमत

इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 74,554 रुपये है, ऑन रोड कीमत करीब 89,354 रुपये तक जा सकती है। अगर कोई इसे पूरे कैश में खरीदना चाहे तो उसे करीब एक लाखों रुपये खर्च करने होंगे, लेकिन कोई चाहे तो इसे सिर्फ 9,000 रुपये की डाउनपेमेंट में खरीद सकता है। इसके लिए आपको फाइनेंसिंग का विकल्प लेना होगा।

बजाज CT 125X की ईएमआई कितनी है?

ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपका बजट 9,000 रुपये है तो आपको इस बाइक की चाबी मिल जाएगी, 9,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर बैंक 80,000 रुपये का लोन जारी करेगा। लोन की अवधि 36 महीने होगी और emi 2,587 रुपये होगी। हालाँकि आप अपनी क्षमता के अनुसार अन्य फाइनेंस प्लान भी चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार ने किया धमाल, इन खूबियों से है लैश

बजाज CT 125X के फीचर्स

बाइक में 124 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 10.9 पीएस की पावर और 11 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। ये 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक का ARAI माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर है, वहीं सेफ्टी के लिए बाइक में डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया हुआ है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में शॉक एब्जॉर्बर है। फीचर्स में एनालॉग स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, बल्ब टाइप हेडलाइट्स और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं।

अगर आप भी अपने बजट में एक बेहतरीन बाइक लेने की सोच रहे हैं तो CT 125X को खरीद सकते हैं, इसके साथ कंपनी कई बेहतरीन ऑफर्स भी लेकर आती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक फेस्टिव सीजन में कंपनी की ओर से और भी बड़े ऑफर्स का ऐलान किया जा सकता है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।