जुलाई का महीना देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी के लिए बेहद शानदार रहा है। इस खबर में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि जुलाई 2023 के दौरान कंपनी ने देशभर में कितनी यूनिट्स की बिक्री की और साथ ही यह भी आपको बता रहे हैं कि कंपनी के स्कूटर्स की कीमत कितनी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई 2023 में ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर्स की बिक्री बेहतर रही और कंपनी ने एक महीने में 19 हजार यूनिट्स की बिक्री की है। इसके साथ ही OLA Electric को ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 375 प्रतिशत की ग्रोथ भी हासिल हुई है।
ओला इलेक्ट्रिक के सीबीओ अंकुश अग्रवाल ने कहा है कि ओला इलेक्ट्रिक ने बाजार में अपनी स्थिति बनाए रखी है। उन्होंने बताया कि हमारे क्रांतिकारी किफायती एसवन एयर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के साथ ही हम स्कूटर सेगमेंट में बड़े पैमाने पर बाजार में प्रवेश करके भारत में ईवी की पैठ बढ़ाने के लिए काफी अच्छी स्थिति में हैं। उन्होंने इसके साथ ही अगस्त में प्रवेश करने की योजना बताई है, जिसमें एसवन एयर की डिलीवरी के साथ मोस्ट अवेटेड वार्षिक फ्लैगशिप कार्यक्रम को लेकर भी खासा उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें- नए अवतार में युवाओं को अपना दिवाना बनाने आ रही है Hyundai Alcazar और Creta, पढ़ें डिटेल्स
बता दें कि ओला ने हाल ही में एसवन एयर के लिए बुकिंग को शुरू किया है। जहां पहले कंपनी ने इस स्कूटर को 1.09 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत पर लेकर आई थी तो वहीं बाद में इस कीमत के ऑफर को 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
ओला एस1 एयर के लिए बुकिंग महज कुछ ही दिनों में 50,000 से ज्यादा हो गई है और इसकी बढ़ती हुई मांग के कारण ही कंपनी ने बुकिंग की डेट बढ़ाकर 15 अगस्त 2023 तक कर दी है। बात करें अगर इसके डिज़ाइन की तो एस1 एयर का डिजाइन एस1 और एस1 प्रो से मिलता है, लेकिन इसमें 3kWh का बैटरी पैक है, जिसकी सर्टिफाइड रेंज 125 किमी है और टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। इसमें 6 hp की मैक्सिमम पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलते हैं।
Latest Post-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी