भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर कंपनी OLA एक नए सेगमेंट में अपने कदम रखने जा रही है और वो सेगमेंट है इलेक्ट्रिक कारों का। जी हाँ, ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को लेकर आने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इनकी इलेक्ट्रिक कार अगले साल के अंत तक मार्केट में एंट्री कर सकती है,वो भी दमदार परफॉरमेंस के साथ।
अभी तक जो बातें सुनने को मिल रही हैं, उनके मुताबिक ओला का टारगेट प्रीमियम कार खरीदने वाले कस्टमर होंगे, यानी की इनकी गाड़ियां महंगी तो होंगी लेकिन फीचर्स भी प्रीमियम स्तर के होने वाले हैं। कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक कार में चार लोगों के बैठने की सुविधा होगी। आइए जानते हैं और क्या खास लेकर आ सकती ओला इलेक्ट्रिक की पहली फुल्ली इलेक्ट्रिक कार।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक एक हैचबैक कार होगी, इसमें कस्टमर्स की सहूलियत के लिए सभी उपाय किए जाने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है की बड़े बैटरी पैक के साथ आने वाली इस कार को फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है, यानी की इसमें 500KM तक की रेंज देने की क्षमता है।
ये भी पढ़ें: Hyundai Creta के शोरूम में उठा तूफान? Mahindra Scorpio के आते ही सबको…
चार से पांच घंटे का चार्जिंग टाइम फ़ास्ट चार्जर के साथ 40 मिनट तक सिमित हो सकता है, इससे भी बड़ी बात ये है की कार की बैटरी के साथ आठ से दस साल की वारंटी दी जा सकती है। ये जाहिर तौर पर कस्टमर्स में ओला इलेक्ट्रिक कार के प्रति भरोसा पैदा करने वाला है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक OLA की पहली कार मार्केट में एक बड़ी चुनौती लेकर आ सकती है।
प्रीमियम सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला kia, Tata motors और Hyundai से हो सकता है। इन कंपनियों ने भी अपने बेड़े में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियों को शामिल किया है और कुछ को आने वाले दिनों में शामिल किया जाएगा।
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस, स्मार्ट ड्राइवर डीजिटल डिस्प्ले, पार्किंग सेंसर और सेफ्टी के लिए ADAS जैसी खूबियां कार में देखने को मिल सकती हैं, मौजूदा समय में इनकी डिमांड सबसे अधिक है। बात रही कीमत की तो Ola electric car को 20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी