जिस तेजी से समय और लोगों की पसंद बदल रही है, अगर ऐसा ही चलता है रहा तो ऑटो मार्केट भी स्मार्टफोन मार्केट बन जाएगा। यहां हर रोज एक नई कार लॉन्च होगी, लेकिन एक बात ये भी है की कुछ प्लेयर ऐसे होते हैं की बड़े-बड़े सुरमा भी उन्हें नहीं हिला पाते हैं।
जी हाँ, तस्वीर देखकर समझ गए ही होंगे की हम किसकी बात कर रहे हैं, ये है देश की सबसे धाकड़ suv कहने जाने वाली Mahindra Scorpio का क्लासिक मॉडल। महिंद्रा स्कार्पियो लंबे समय से भारतीय मार्केट में बनी हुई है और आज भी इसकी डिमांड में कोई भी कमी देखने को नहीं मिल रही है, जिसकी सबसे बड़ी वजह है इसे समय के साथ अपडेट करते रहना।
नए-नए फीचर्स और एडवांस सिस्टम के साथ आने वाली क्लासिक स्कार्पियो के BS VI 2.O मॉडल को इसी साल 19 अप्रैल को लॉन्च किया गया था, इसके साथ कार में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए थे। चलिए जानते हैं क्या खास लेकर आ रही है स्कार्पियो क्लासिक और क्या है इसकी कीमत।
ये भी पढ़ें: इस कार के आगे फीकी पड़ रही है Nexon की तस्वीर? जानिए कैसे Maruti Fronx के…
13.25 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Mahindra Scorpio क्लासिक के टॉप मॉडल को खरीदने की इच्छा रखने वालों को 17.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) देने हो सकते हैं। ये कीमत कार के चार अलग-अलग वैरिएंट्स के आधार पर बदल सकती है। कुछ नए और एडवांस फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक में
- टेम्परेचर कंट्रोल (Fully automatic temperature control)
- गियर शिफ्ट इंडिकेटर (Gear Shift Indicator)
- माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (Micro Hybrid Technology)
- इलेक्ट्रिक ओआरवीएम (Electric ORVM)
- ड्यूल एयरबैग (Dual airbags)
- रियर पार्किंग सेंसर (Rear parking sensors)
- पैनिक ब्रेक इंडिकेशन (Panic Brake Indication)
- टिल्ट वे अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Tilt steering)
- हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height adjustable driver seat) और
- टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस (Touch screen infotainment) की सुविधा मिल जाती है।
2.2-लीटर डीजल इंजन Mahindra Scorpio की सबसे बड़ी ताकत है। इस इंजन में 130bhp की पावर साथ में 300Nm का टॉर्क पैदा करने की ताकत है। भारत में इसका मुकाबला Hyundai Creta, Tata Harrier, Tata Safari और Kia Seltos होता है, हालांकि बिक्री क्र आधार पर बाकि सभी गाड़ियां स्कार्पियो से काफी पीछे हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी