अब ई- कॉमर्स साइट flipkart पर बेचेगी ये कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक वाहन, जानिए क्या है मकसद

odysse-electric-vehicles-on-flipkart

ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस Flipkart के साथ इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Odysse Electric Vehicles ने अपनी रणनीतिक साझेदारी का एलान कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इस साझेदारी का मकसद ग्राहकों को नए लॉन्च ऑफर के साथ देशभर में ओडिसी के लेटेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटरों की रेंज को प्री-बुक करने के साथ-साथ खरीदने का सहज और परेशानी मुक्त एक्सपीरियंस देना है।

ओडिसी उत्पादों की पूरी रेंज जिसमें 7-इंच एंड्रॉइड डिस्प्ले के साथ भारत की पहली मोटरबाइक – Vader (वेडर), Hawk Plus (हॉक प्लस) जैसे हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्पोर्टी ई-बाइक – Evoqis (इवोकिस) और Racer Lite V2 (रेसर लाइट वी2) और E2Go Lite (ई2 गो लाइट) जैसे लो स्पीड स्कूटर के साथ ही इसके वैरिएंट्स जैसे लोकप्रिय मॉडल भी शामिल हैं। वहीं इस साझेदारी के साथ साथ कंपनी का लक्ष्य पूरे भारत में अपने ग्राहकों के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस तक पहुंचने और उन्हें अपनाने के तरीकों में भी बदलाव लेकर आना है।

ओडिसी इलेक्ट्रिक वाहन के अनुसार कंपनी ऑनलाइन, मोबाइल और डीलरशिप सहित कई सारे अलग अलग चैनलों पर एक इंटीग्रेटेड एक्सपीरिसंय देने की कोशिश कर रही है। ई कामर्स वेबसाईट फ्लिपकार्ट की पहुंच, कस्टमर इनसाइट और ऑनलाइन मार्केटप्लेस एक्सपीरिंय के जरिए अपने ग्राहकों को उंगलियों पर ओडिसी के इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी रेंज पेश करने की कोशिश में है।

इसको लेकर ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के CEO नेमिन वोरा ने कहा कि आज के दौर में टेक्नोलॉजी से चलने वाले ई-कॉमर्स समाज के सभी क्लास के ग्राहकों की एक बड़ी रेंज तक पहुंचने के लिए एक शक्तिशाली जरिया बन कर उभरा है। वहीं हमारी साझेदारी फ्लिपकार्ट के साथ हमारी पहुंच का विस्तार करने के लिए एक अच्छी रणनीतिक कदम है। उन्हें व्यापक दर्शक वर्ग इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और टिकाऊ प्रौद्योगिकी में नई प्रगति तक आसानी से पहुंचने में सक्षम बनाता है। साथ ही ई-कॉमर्स की सुविधा और पहुंच का लाभ उठाकर हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के नए युग को अपनाने के लिए सशक्त बनाना है।

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की परेशानी मुक्त खरीद को सक्षम करने के लिए ओडिसी और फ्लिपकार्ट स्पेशल डील, डिस्काउंट और बेहतर फाइनेंसिंग स्कीम की भी पेशकश करेंगे। इसके अलावा भी अपने सभी खरीदारों के लिए फ्लिपकार्ट का मजबूत डिलीवरी नेटवर्क और कस्टमर सपोर्ट सर्विस ओडिसी उत्पादों को खरीदने का एक सहज और परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करेंगी।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।