बारिश को चीरते हुए फर्राटे भरते हुए सफर करती हैं ये suv गाड़ियां, पढ़ें पूरी खबर

suv-car

SUV: मानसून का सीजन चल रहा है और ऐसे में हम अक्सर कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं। लेकिन ये तब सही होता है जब आप अपनी गाड़ी से सफर करते हैं। क्योंकि बारिश में भीगने से काफी समस्या हो जाती है। अब इस दौरान जो एक और सबसे ज़रूरी और ध्यान देने वाली बात होती है वह ये कि आपकी गाडी कितनी सुरक्षित है। क्योंकि इस दौरान गाड़ी खराब होने और एक्सीडेंट के भी काफ़ी चांस होते हैं। आज इन्हीं सब चीज़ों को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसी ही एसयूवी के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

भारतीय बाजार में SUV की डिमांड हर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। लोग इस SUV के फीचर्स और दमदार लुक के कारण काफ़ी पसंद करते हैं। आप भी अगर अपने लिए एक नई SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए आज अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आने वाली कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं। आइए देखते हैं कौन -कौन सी कारें हैं जो इस लिस्ट में शामिल है-

भारत की सड़को पर मानसून के चलते जलभराव हो गया है, लेकिन गाड़ी चलाने के लिए काफ़ी ज्यादा खतरनाक है। अब ऐसे में अच्छे ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आने वाली Suv ही ऐसी सड़कों के लिए राहत भरी हो सकती है।

Mahindra Thar

इन दिनों युवाओं में भारत में महिंद्रा थार एसयूवी का क्रेज सबसे अधिक है। लोगों के बीच इस कार का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। इस एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 226 mm का मिलता है और वहीं कीमत 10.5 लाख रुपये जो कि एक्स-शोरूम दिला है।

ये भी पढ़ें: 10 हजार रुपये की छूट पर मिल रहा ये शानदार इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर पर 4 हजार तक की छुट

Kia sonnet

हमारी लिस्ट में किआ सॉनेट भी शामिल है। ये एक 5 सीटर एसयूवी है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm है। बता दें कि इस कार की कीमत 7.79 लाख रुपये तय की गई है।

Maruti Suzuki Brezza

मारुति भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक फेमस कंपनी है। कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 198 mm है और अगर क़ीमत को देखें तो यह 8.29 लाख रुपये है।

Renault Kiger

वहीं हमारे इस लिस्ट में अगले नंबर पर रेनॉ किगर है। इस एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm है और इसकी कीमत भारतीय बाजार में 6.5 लाख रुपये जो कि एक्स-शोरूम है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।