3 लाख रुपये से कम कीमत में मिलेंगी ये Retro Roadster motorcycles, जानें इनकी कीमत और खूबियां

retro-roadster-motorcycles

हमेशा से भारतीय बाजार में रेट्रो मोटरसाइकिल फेमस रही है। युवाओं के दिलो पर सबसे अधिक इसने राज किया है। इस कैटेगरी में अभी हाल के दिनों में कई बाइक्स लॉन्च हुई है और काफी लोकप्रियता भी हासिल हुई है। पुरानी यादों का रेट्रो रोडस्टर एहसास जगाते हैं साथ ही ये अच्छे प्रदर्शन के साथ आरामदायक अनुभव भी प्रदान करता है। हम आपके लिए आज 3 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली रेट्रो बाइक्स की यहां लिस्ट लेकर आए हैं।

युवाओं को भारतीय बाजार में बुलेट सबसे ज्यादा पसंद आती है। ये बेहद किफायती रेट्रो रोडस्टर्स बाइक में से एक है और देश में इस मोटरसाइकिल की प्राइस 1.50 लाख रुपये से लेकर 1.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इस बाइक में आपको 349 सीसी, एयर-ऑयल कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 20.2 बीएचपी और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

Yezdi Roadster

इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में 2.08 लाख रुपये से 2.14 लाख रुपये तक है। यह बाइक 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होकर आती है। 6- स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ इसे जोड़ा गया है और यह 29 bhp और 28.95 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Harley-Davidson X440

हाल ही में हार्ले – डेविडसन ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी कर भारत में अपनी धांसू X440 लॉन्च किया है। बता दें कि इस रेट्रो रोडस्टर की कीमत 2.27 लाख रुपये जो एक्स-शोरूम तय की गई है। हार्ले -डेविडसन X440 एक 440cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है जो कि 27 bhp और 38 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है और यह 6 स्पीड गियरबॉक्स है।

ये भी पढ़ें: अब ई- कॉमर्स साइट flipkart पर बेचेगी ये कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक वाहन, जानिए क्या है मकसद

Triumph Speed 400

हमारी लिस्ट में Triumph Speed 400 का भी नाम शामिल है। इस ट्रायम्फ स्पीड 400 की एक्स-शोरूम कीमत 2.33 लाख रुपये कंपनी ने तय की है। साथ ही पहले 10,000 खरीदारों को कंपनी की तरफ़ से 10,000 रुपये की छूट भी मिलेगी। साथ ही इसमें 398.15cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन, सिंगल-सिलेंडर है जो 39.5 bhp और 37.5 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।