MG ZS EV 2023: मात्र 23.38 लाख रुपये में लॉन्च हुई 450km रेंज देने वाली electric…

MG ZS EV 2023

भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में एंट्री कर चुकी MG मोटर्स ने अपनी कार MG ZS EV को लॉन्च कर दिया है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अगर आप भी इसे बुक करने की सोच रहे हैं तो फिर यही सही समय है, अपने नजदीकी शोरुम जाइए और बुक कर दीजिए। कार जानकारों के मुताबिक भारत में अपने कारोबार को शुरू करने की राह देख रही Tesla के लिए अब मंजिल और भी दूरी होती नजर आ रही है, क्योंकि बाकी की कंपनियां भी टेस्ला के तर्ज पर अपनी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण कर रही है।

इनमे से एक MG मोटर कंपनी की ZS EV भी है। इस कार में कुछ बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जिनके बारे में जानने के बाद आप भी इसे लेना चाहेंगे। इस खबर में हम आपको इसी इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से बताएंगे। इलेक्ट्रिक फ्यूल पर चलने वाली MG ZS EV को एक बार चार्ज करने पर 450 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, लेकिन ये निर्भर करता है की आप कार को किस स्पीड पर ड्राइवर करते हैं। इसे चार्ज होने में कम से कम 9 घंटे का समय लग सकता है। वहीं, चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज करने पर महज 3 घंटे का समय लगता है।

बता दें, MG ZS EV में 50.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे अहम होता है दमदार मोटर का होना, इस कार में Permanent Magnet Synchronous Motor दिया गया है, जो कि 174.33bhp का पावर और 280Nm का टॉर्क देने की क्षमता रखता है। वहीं, कुछ बेहतरीन फीचर्स के तौर पर Heater, Adjustable Steering, Automatic Climate Control, Air Quality Control, Remote Climate Control (A/C), Low Fuel Warning Light जैसी खूबियां देखने को मिल जाती है।

ये भी पढ़ें:Yamaha RX100 2023 को लॉन्च करने के लिए कोरिया निकली कंपनी! 10 साल में शायद…

कंपनी के दावों के मुताबिक, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली MG ZS EV मात्र 8 सेकंड में ही 100kmph तक की स्पीड पकड़ सकती है। MG ZS EV को भारतीय ऑटो मार्केट में 23.38 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया गया है, जो टॉप मॉडल के साथ 27.40 लाख रुपये तक जा सकती है। कीमत को लेकर देश के अलग-अलग शहरों में बदलाव भी देखा जा सकता है। वहीं, अधिक जानकारी कंपनी के नजदीकी शोरूम या फिर आधिकारिक वेबसाइट से मिल जाएगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।