भारतीय बाजार में Royal Enfield कई सेगमेंट में दोपहिया वाहनों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने 350cc, 450cc और यहां तक कि 650cc इंजन वाली कई मोटरसाइकिलें डेवेलोप की हैं, जिनमें से एक हंटर 650 भी है। अपकमिंग रेट्रो-मॉडर्न इस बाइक को हाल ही में चेन्नई में कंपनी की फैक्ट्री के सामने टेस्ट राइड करते हुए देखा गया था। उत्पादन के लिए तैयार हंटर 650 मॉडल कैमॉफ्लाज कवर में लपेटा गया था।
रॉयल एनफील्ड हंटर 650 बाइक लॉन्च को तैयार
रॉयल एनफील्ड अपनी सक्सेसफुल बाइक हंटर 350 के बाद हंटर 650 लाने जा रही है। यह बाइक लेटेस्ट डिजाइन पे बेस्ड होगा। इसमें टियर ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, सर्कुलर एलईडी हेडलैंप यूनिट बार और मिरर के साथ चौड़ा हैंडलबार, सिंगल पीस रिब्ड पैटर्न सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और सर्कुलर एलईडी टेल लैंप यूनिट मिल सकता है। इसके अलावा Hunter 650 बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायर स्पोक व्हील्स या एलॉय व्हील वेरिएंट में दिखाई देगी।
ये भी पढ़ें- Royal Enfield लॉन्च करने जा रही Classic 350 का नया वर्जन, कीमत और फीचर्स में Harley-Davidson फेल
रॉयल एनफील्ड हंटर 650 डुअल चैनल ABS के साथ आएगी
रॉयल एनफील्ड हंटर 650 (Royal Enfield Hunter 650) में गीली सड़कों पर अचानक ब्रेकिंग या स्किडिंग को रोकने के लिए डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया जा सकता है। ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है। साथ ही इसमें पारंपरिक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन और डुअल गैस चार्ज्ड रियर शॉक एब्जॉर्बर मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- Scorpio N से भिड़ने के लिए तैयार है Tata Blackbird, फीचर्स नानी याद दिला देंगे
रॉयल एनफील्ड हंटर 650 (Royal Enfield Hunter 650) के परफॉर्मेंस की बात करें तो मोटरसाइकिल में कंपनी की अन्य तीन 650cc बाइक्स के समान ही 648cc का एयर और ऑयल कूल्ड, पैरेलेल-ट्विन इंजन दिया गया है। जिससे अधिकतम 47hp की पावर और 52 Nm का टार्क जनरेट होगा। साथ ही ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स का उपयोग किया जा सकता है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 650: कितनी होगी कीमत?
अपकमिंग रॉयल एनफील्ड हंटर 350 अपने टेस्टिंग के अंतिम स्टेज से गुजर रहा है जिसका मतलब है कि यह बाइक जल्द ही भारतीय बज़ार में लॉन्च हो सकता है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) इस बाइक के लॉन्च के समय ही आधिकारिक तौर पे स्पेसिफिकेशन और फीचर का खुलासा करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड हंटर 650 (Royal Enfield Hunter 650) की कीमत 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने का अनुमान है।
Latest Post-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी