फ़ोन से भी तेज चार्ज होगी Mahindra BE.05 की बैटरी, 450km रेंज लेकर गर्लफ्रेंड को…

be05

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लगातार बढ़ती इलेक्ट्रिक कार्स की डिमांड को देखते हुए एक के बाद एक सभी कंपनियां अपनी electric car लॉन्च करने में जुटी हुई हैं। पिछले साल ही देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra ने अपनी पहली कांसेप्ट इलेक्ट्रिक कार BE.05 को यूके से ग्लोबल मार्केट में पेश किया था और अभी हाल ही में इस कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार एडवांस फीचर्स के साथ आएगी साथ ही लुक भी दमदार होगा।

कांसेप्ट मॉडल के तौर पर पेश की गई BE.05 इलेक्ट्रिक कार के डिज़ाइन को बेहद ही आकर्षक और नेक्स्ट-जेनेरेशन बनाया गया था, जोकि काफी हदतक स्पॉट की गई कार में भी नजर आता है। इसके एक्सटीरियर में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा, जिसमें शार्प फिनिश ग्रिल, C शेप लाइट, LED हेडलाइट, LED टेललाइट और DRLs भी शामिल है।

BE.05 को suv कूप स्टाइल में लॉन्च किया जाएगा, कार के अंदर ड्यूल टच स्क्रीन मिलने वाली है। इसमें से एक ड्राइवर के फ्रंट में होगी और दूसरी फ्रंट पैसेंजर सीट के ठीक बगल में। ड्राइवर डिस्प्ले में ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज और कार के सेफ्टी फीचर्स इंडिकेटर दिया जाने वाले हैं। जबकि पैसेंजर साइड टचस्क्रीन में नेविगेशन, लोकेशन ट्रैकर, बेसिक एडवांस फीचर कंट्रोल सिस्टम और म्यूजिक कंट्रोल की सुविधा होगी। टचस्क्रीन डिस्प्ले में मिलने वाली बाकी की खूबियों के बारे में जानकारी जल्द ही सामने आ सकती है।

ये भी पढ़ें: महल वाले फीचर्स लेकर 5 जुलाई को दिल्ली में लैंड होगी Maruti Invicto, Hyundai को आया बुखार

INGLO (India-Global) प्लेटफार्म पर आने वाली BE.05 में दो अलग-अलग बैटरी पैक जोड़े जा सकते हैं, जिसमें 60-80 kwh सामने आ रहे हैं। बैटरी को चार्ज करने के लिए 175kw आउटपुट पावर देने वाला चार्जर दिया जा सकता है, ऐसा दावा किया जा रहा है की इससे मात्र 30 मिनट में कार को 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। बात रेंज की करें तो 80 kwh बैटरी पैक वाले मॉडल को फुल चार्ज करने पर 450km की रेंज मिल सकती है।

BE.05 की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है, अभी ये कार अपने स्टार्टिंग फेज़ में है और जहां तक बात लॉन्च की है तो इसे 2025 तक भारतीय कार बाजार में पेश किया जा सकता है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।