महल वाले फीचर्स लेकर 5 जुलाई को दिल्ली में लैंड होगी Maruti Invicto, Hyundai को आया बुखार

maruti-invicto

Maruti Suzuki ने अपनी नई 7 सीटर कार के नाम का खुलासा कर दिया है, इस कार को लेकर पिछले दिनों ही कंपनी की ओर से ऐलान किया गया था। Maruti Suzuki और Toyota की साझेदारी के तहत आने वाली इस MPV को Innova Hycross के रीबैज वैरिएंट के तौर पर तैयार किया गया है, पहले इसका नाम Maruti Engage बताया जा रहा था, लेकिन आधिकारिक तौर पर किए गए ऐलान में ये साफ हो गया है की इसका नाम ‘Maruti Invicto‘ होने वाला है। ये मारुती की रेंज में सबसे महंगी कार होने वाली है।

आज से पांच दिन बाद Maruti Invicto की बुकिंग शुरू की जाएगी और अगले महीने की 5 तारीख को इसकी लॉन्चिंग होनी है। कीमत के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अनुमान है की इसे 20 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। कार में इनोवा के मुकाबले काफी कुछ नया देखने को मिलेगा, लेकिन इसके डायमेंशन में कोई भी बदलाव नहीं किया जा रहा है। डिज़ाइन को आकर्षक बनाने के लिए Maruti Invicto में नया फ्रंट ग्रिल मिल सकता है, साथ ही हेडलाइट्स और इंडिकेटर के स्थान में भी परिवर्तन किया जा सकता है।

Maruti Invicto के स्पेसिफिकेशन को पहले की ही तरह रखा जाएगा, इसमें हाइब्रिड मोटर के साथ 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है की इसमें 172bhp की पावर और 188nm का टॉर्क देने की क्षमता है। इन्विक्टो के इस इंजन को e-cvt ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। कार के फीचर्स के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा अनुमान है की इसमें मेमोरी के साथ ऑटोमैटिक ड्राइवर सीट, पैनोरोमीक सनरूफ, ADAS और 360 डिग्री कैमरा दिया जा रहा है। मारुती सुजुकी की ओर से दिए बयान में ये बताया गया था की, Maruti Invicto एक कार्बन फ्रेंडली हाइब्रिड तकनीक पर आने वाली कार है।

ये भी पढ़ें: Honda City के इस फीचर्स के लोग हुए दिवाने, लेने के लिए शोरूम में लगी भीड़

Maruti Invicto को लेकर एक बड़ी चुनौती मैन्युफैक्चरिंग में सामने आ सकती है, इंनोवा Hycross के लिए पहले ही लंबी वेटिंग है और इन्विक्टो को भी टोयोटा ही बनाने वाली है। इससे वेटिंग पीरियड में बढ़ोत्तरी हो सकती है, लेकिन संभव है की Invicto की सारी जिम्मेदारी मारुती अपने हाथ में लेले।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।