एक साथ दो तगड़ी बाइक्स लॉन्च करने जा रही है Triumph, कीमत सुन पापा भी मना कर…

triumph

Triumph मोटर्स अपनी स्ट्रीट ट्रिपल-लाइनअप को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, कंपनी इस सीरीज के तहत दो नई बाइक्स को लॉन्च करने जा रही है। इसमें Triumph R और Triumph RS वैरिएंट का नाम सामने आ रहा है, ये दोनों ही गाड़ियां 16 जून यानी आज से ठीक दो दिन बाद लॉन्च होने वाली हैं। R वैरिएंट को 10 से 10.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम और RS को 11 से 11.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Triumph स्ट्रीट ट्रिपल R में 765 cc का Liquid-cooled, 12 valve, DOHC, in-line 3-cylinder इंजन दिया जा रहा है, ये 79 Nm का टॉर्क देने वाला है। जबकि RS वैरिएंट में 79NM टॉर्क के साथ 120hp का पावर मिलने वाला है। इससे साफ है की RS मॉडल में R से अधिक ताकत और क्षमता है। दोनों ही बाइक्स में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाने वाले हैं, इनके साथ क्विक अप/डाउन शिफ्टर मिलेगा।

चलिए एक नजर उन फीचर्स पर डालते हैं, जो दोनों ही मॉडल्स में दिए जाने वाले हैं। शुरुआती तौर पर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बाइक्स के फ्रंट में डबल डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक दिया जाएगा। इसके साथ ड्यूल चैनल एबीएस, ड्राइव मोड, डिजिटल ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रैक्शन कंट्रोल, led लाइट्स, DRLs, Quick Shifter और (Track,Rain,Road,Sports) राइडिंग मोड की सुविधा भी मिलती है।

एडवांस फीचर्स के तौर पर System – Multipoint sequential electronic fuel injection साथ ही SAI. Electronic throttle control, Exhaust – Stainless steel 3 into 1 exhaust system low single sided stainless steel silencer, Swingarm – Twin-sided, cast aluminium alloy, और Rake – 23.9, Trail – 100 mmº दिया जा सकता है।

triumph

ये भी पढ़ें: फ़ोन से भी तेज चार्ज होगी Mahindra BE.05 की बैटरी, 450km रेंज लेकर गर्लफ्रेंड को…

जानकारी के मुताबिक Triumph मोटर्स की इन बाइक्स में 19.23 Kmpl माइलेज देने की क्षमता है, ये बाइक्स 2.76s में 0-80 Kmph की स्पीड पकड़ लेती हैं। 0-100 Kmph की रफ़्तार के लिए 3.44s का समय लगता है, इसमें 17.4 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक के फ्रंट में 310 mm और रियर में 220 mm का डिस्क दिया गया है, ये सेफ्टी के लिए काफी सही है। Triumph की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक RS और R की लॉन्च के साथ ही बाकी की जानकारी भी साझा की जाएगी, इसके सामने आते ही हम आपके लिए लेकर आएंगे।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।